राजनैतिक चंदे के धंधे पर सर्जीकल स्ट्राईक - अरविन्द सिसोदिया



राजनैतिक चंदे के धंधे पर सर्जीकल स्ट्राईक साबित होगा मोदी सरकार का बजट
राजनैतिक चंदे की स्वतंत्रता , स्वच्छंदता और भ्रष्टता पर कोई सरकार कार्यवाही नहीं कर पाई । यहां तक सारे दल स्वार्थवश अपनी तन्खाह - भत्ते बढ़ानें में भी सदन में एक जुट होते ही रहे है। यह दम एक निस्वार्थी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में ही था जो कि उन्होने राजनैतिक स्वच्छता का बिगुल बजाते हुये । राजनैतिक चंदे को लेकर कठोर नियम बनानें की पहल की। जो राजनीति गरीब को लोकतंत्र से लगभग बाहर कर चुकी है। उसमें अब गरीब का स्थान भी बन सकता हे। इस तरह की उम्मीद की जा सकती है। लूटतंत्र बन चुके हमारे लोकतंत्र का इस निर्णय से पर्याप्त स्वच्छता और पवित्रता मिलेगी।
- अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री भाजपा, जिला कोटा शहर 9414180151/9509559131









‘उत्तम’ बजट - किसानों और गरीबों के लिए, पारदर्शिता लाने और 
उद्योग के लिए, शहरों के कायाकल्प और ग्रामीण विकास के लिए बजट : पीएम मोदी

February 01, 2017

              हमारे देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली जी को उत्तम बजट देने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। ये एक ऐसा बजट है जो गरीब को सशक्त बनाएगा , बुनियादी ढॉंचे को और मजबूत भी बनाएगा - गति भी देगा | हर किसी की उम्मीदों को अवसर देगा, अर्थ तंत्र को एक नई ताकत देगा, नई मजबूती देगा और विकास को बहुत तेजी देगा। इस बजट में हाइवे भी बने आइवे भी बढे, दाल के दाम से लेकर Data की स्पीड तक, रेलवे के Modernization से लेकर के सरल economic निर्माण करने की दिशा में, शिक्षा से लेकर के स्वास्थ्य तक, उद्यमी से लेकर उद्योग तक, Textile manufacturing से ले करके Tax deduction तक हर किसी के सपने को साकार करने का ठोस कदम इस बजट में साफ-साफ नजर आता है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए वित्तमंत्री के साथ- साथ उनकी पूरी टीम भी अभिनंदन के अधिकारी हैं।

           ये बजट देश के विकास के लिए पिछले ढाई वर्ष में जो कदम उठाए गए, जो फैसले लिए गए और भविष्य में और मजबूती के साथ आगे बढ़ने के इरादों के बीच ये एक बहुत महत्तवपूर्ण कड़ी है। इस बजट को मैं देख रहा हूँ, एक अन्य महत्तवपूर्ण कदम है कि रेलवे बजट को General Budget में merge कर दिया गया है। इससे पूरे ट्रांसपोर्ट सेक्टर उसको Integrated planning में मदद मिलेगी।

            देश में परिवहन से जूड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति में रेलवे अब अपना योगदान और बेहतरीन तरीके से कर पाएगी। ये बजट कृषि क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, सामाजिक कल्याण, Infrastructure इन सभी क्षेत्रों में एक विशेष ध्यान आकर्षित करता है। निवेश बढ़ाने और रोजगार के नये अवसर पैदा करने की दृष्टि से सरकार की जो प्रतिबद्धता है वह इस बजट में साफ-साफ नजर आती है। इन योजनाओं के लिए आवंटन में भी बहुत बढोत्तरी की गयी है, सरकारी निवेश को मजबूती देने के लिए रोड और रेल सेक्टर के लिए भी आवंटन में काफी वृद्धि की गयी है। सरकार का लक्ष्य 2022 तक हमारे देश के किसानों की आय डबल करने का ईरादा है, दोगुना करना है नीतियॉं एवं योजनाएं उसी प्रकार से तय की गयी हैं, बजट में सबसे ज्यादा जोर इस बार भी किसान, गॉंव, गरीब, दलित, पीडि़त, शोषित उनपर केंद्रित किया है।

           Agriculture, Animal husbandry, Dairy, fisheries, watershed development, स्‍वच्‍छ भारत मिशन ये सारे क्षेत्र ऐसे हैं जो गॉंव की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव भी लाएंगे और ग्रामीण जीवन जीने वाले लोगों के Quality of life में भी बहुत बड़ा बदलाव लाएंगे। बजट में रोजगार बढ़ाने पर भी भर पूर जोश दिया गया है नौकरी के लिए नए- नए अवसर पैदा करने वाले सेक्टर Electronic manufacturing, Textile उसको विशेष राशि दी गयी है, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को, संगठित क्षेत्र में लाने के लिए भी व्यापक प्रावधान किए गए हैं। Skill development बजट में काफी बढोत्तरी की गयी है ये हमारे देश के युवाओं को ध्यान में रख करके और जो Demographic dividend है इसका भरपुर फायदा भारत को मिले उस पर ध्यान केंद्रित किया है।

महात्मा गांधी नेशनल रुरल गॉरेंटी स्कीम उसके लिए भी अब तक जितना हुआ है किसी भी वर्ष में न हुआ हो इतना रिकार्ड आवंटन किया गया है। बजट में महिला कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट में वृद्धि की गयी है, सवास्थ्य और उच्च शिक्षा के लिए भी बजट में काफी बढोत्तरी की गयी है। आर्थिक विकास में तेजी लाने और रोजगार के नए अवसर बनाने में Housing और construction Sector इसकी बहुत बड़ी भूमिका है ये बजट ग्रामीण के साथ- साथ शहरी इलाकों में भी Housing Sector को मजबूती प्रदान करने वाला है। रेलवे के बजट में एक बात पर विशेष बल दिया है और वो है रेलवे सेफ्टी फंड इस फंड की मदद से रेलवे सुरक्षा पर पर्याप्त धन - राशि खर्च करने में मदद मिलेगी। बजट में रेलवे और रोड Infrastructure, Capital expenditure में काफी बढोत्तरी कर दी गयी है।

             Digital Economy के लिए जो comprehensive package दिया गया है उससे टैक्स चोरी की संभावनाएं कम होंगी और अर्थ व्यवस्था में काले धन के प्रवाह पर नियंत्रण संभव होगा। Digital Economy को एक मिशन के तौर पर शुरू किए जाने से आने वाले वर्ष में 2017-18 में दो हजार पांच सौ करोड़ Digital transaction के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। हमारे वित्तमंत्री जी ने कर प्रणाली में जो सुधार और संशोधन किए हैं उससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी उद्योगों की स्थापना होगी, रोजगार के अवसर मिलेंगे, भेद-भाव के अवसर खत्म होंगे और सबसे महत्तवपूर्ण पहलू है कि निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

             बजट में वैयक्तिगत Income Tax कम करने की घोषणा देश के मध्यम वर्ग को ज्यादा स्पर्श करती है, बड़ी महत्तवपूर्ण है। 10 प्रतिशत से एकदम 5 प्रतिशत कर देना बड़ा साहसपूर्ण निर्णय है। करीब-करीब हिन्दुस्तान के अधिकतम कर दाताओं को इससे बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। आपने देखा होगा बजट में कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई निरंतर चल रही है। Political Funding की चर्चा हमारे देश में बहुत होती रही है, राजनीतिक दल हमेशा चर्चा के घेरे में रहे हैं, चुनाव के अंदर Donation एकत्र करने की नयी योजना भी वित्तमंत्री जी ने देश की आशा और आकांक्षा और काले धन के खिलाफ अपनी लड़ाई के अनुरूप प्रस्तुत की है। देश के छोटे और मध्यम उद्योग नौकरी के नए अवसर पैदा करने के सबसे बड़े स्रोत हैं। इन उद्योगों की पूरानी मॉंग रही है कि Global competition में वैश्विक स्तर पर मुकाबला करने में उनकों कठिनाइयां आ रही हैं। अगर इसके लिए टैक्स कम किया जाए तो हमारे लघु उद्योग जो कि करीब-करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा हैं, देश में और इसलिए सरकार ने छोटे-छोटे उद्योगों को और उसमें परिभाषा में बदलाव करके उनके दायरे को भी बढाया है और टैक्स को भी 30 प्रतिशत से घटा करके 25 प्रतिशत कर दिया है। यानि देश के उद्योग जगत के 90 प्रतिशत से ज्‍यादा लोग इसका लाभ ले पाएंगे। ये फैसला मुझे विश्वास है कि देश के छोटे उद्योगों को Globally competitive बनने में बहुत बड़ी मदद करेगा।

                 ये बजट देश के विकास के लिए एक मजबूत कदम है इस बजट से रोजगार के नए अवसर पैदा होगें संपूर्ण आर्थिक विकास में मदद मिलेगी किसानों की आमदनी बढ़ाने में ये पूरक होगा। नागरिकों को उनकी Quality of life को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास ये सारी चीजों में अति अच्छी सुविधा की संभावना बढ़ेगी और बिना वित्तीय घाटा बढ़ाए देश के मध्यम वर्ग के पास उसकी खरीद शक्ति बढ़े उसके जेब में ज्यादा पैसे आएं। उस दिशा में प्रयास है, एक प्रकार से ये बजट हमारा देश जो बदल रहा है उसको और अधिक तेजी से बदलने का प्रयास एक प्रकार से हमारे स्वपनों से जुड़ा हुआ, हमारे संकल्पों से जुड़ा हुआ, ये बजट एक प्रकार से हमारा Future है। हमारी नयी पीढ़ी का Future है, हमारे किसान का Future है और जब मैं Future कहता हॅूं तब उसका मेरे मन में एक meaning है। F से Farmers किसानों के लिए; U से underprivileged दलित, पीडि़त, शोषित, वंचित, महिला उनके लिए; T से Transparency पारदर्शिता Technology का Up gradation, आधुनिक भारत बनाने का स्वपना; U से Urban Rejuvenation शहरी विकास के लिए; और R से Rural Development ग्रामीण विकास के लिए; और E से नौजवानों के लिए Employment उद्योग साहसियों के लिए Internship, Enhancement नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नौजवान उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मैं इस बजट के लिए इस Future को प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री जी को फिर से एक बार बधाई देता हूँ, और देश वासियों को उनके स्वपने साकार करने की दिशा में ये बजट एक बहुत बड़ी सहाय व्यवस्था है जो देश को आगे भी बढ़ाएगा। विकास की नयी ऊंचाइयों को पार करेगा और देश में एक नया विश्वास का महौल बनाने में ये बजट बहुत ही उपकारक होगा। ऐसा मेरा पूरा विश्‍वास है, फिर एक बार वित्तमंत्री को, वित्त मंत्रालय को उनकी पूरी टीम को हृदय से बहुत-बहुत बधाई।

--------------------------------------

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा आम बजट, 2017 का स्वागत करते हुए दी गई प्रेस टिप्पणी के मुख्य बिंदु


                      मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी को ह्रदय से, देश की जनता की ओर से एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ और उनका अभिनंदन करता हूँ: अमित शाह
**********
मैं मानता हूँ कि सभी दृष्टि से यह बजट एक परिपूर्ण बजट है, विकास व रोजगार को गति देने वाला बजट है और मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग व गरीब के लिए काफी सारे सुविधाएं लेकर आने वाला बजट है: अमित शाह
**********
2014 में हमने राजनीति के अंदर से काले धन के दुष्प्रभाव को नेस्तनाबूद कर पारदर्शिता लाने का जो वादा किया था, उस वादे को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज देश की जनता के सामने पूरा किया है: अमित शाह
**********
आज राजनीतिक दलों के कैश में चंदा लेने की सीमा को 20,000 रुपये से घटा कर 2,000 करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में एक नए युग की शुरुआत की है, इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ: अमित शाह
**********
यह बजट इनकम टैक्स में रियायतों के द्वारा मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा फायदा दिलाने वाला बजट है, साथ ही हाउसिंग फंड बढ़ाए जाने से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का अपने घर का सपना साकार हो सकेगा: अमित शाह
**********
किसानों को दिए जाने वाले ऋण के कुल अमाउंट को 10 लाख करोड़ तक बढ़ा दिया गया है, मैं मानता हूँ कि यह किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में सबसे महत्त्वपूर्ण कदम है: अमित शाह
**********
इस बार के बजट में वित्त मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये 2.44 लाख करोड़ युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा है जो स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले आकांक्षी युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है: अमित शाह
**********
गर्भवती महिलाओं और उसके आने वाले बच्चे के न्यूट्रिशन के लिए ₹6000 सीधे गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना एक बहुत बड़ा कदम है जो शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने में प्रभावी होगा: अमित शाह
**********
मनरेगा के बजट को 48,000 करोड़ करने से देश के गरीब को प्रचुर रोजगार दिया गया है, इससे देश भर में लाखों तालाबों का निर्माण किया जा सकेगा जो जल-स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगा: अमित शाह
**********
2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत औसतन 133 किलोमीटर सड़क हर रोज बनाई गई, मैं मानता हूं कि देश के विकास की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है: अमित शाह
**********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित आम बजट, 2017 की सराहना की और इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली को देश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई दी।

बजट की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर तो यह बजट देश के गाँव, गरीब और किसानों का बजट है, वहीं दूसरी ओर यह स्टार्ट-अप के जरिये युवा प्रोफेशनल्स के लिए बहुत सारी संभावनाओं को तलाश करने वाला बजट भी है। उन्होंने कहा कि यह बजट इनकम टैक्स में रियायतों के द्वारा मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा फायदा दिलाने वाला बजट है, साथ ही हाउसिंग फंड बढ़ाए जाने से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का अपने घर का सपना साकार हो सकेगा।

श्री शाह ने कहा कि 2014 में हमने राजनीति के अंदर से काले धन के दुष्प्रभाव को नेस्तनाबूद कर पारदर्शिता लाने का जो वादा किया था, उस वादे को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज देश की जनता के सामने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 70 सालों से देश की राजनीति में काले-धन का जो दुष्प्रभाव रहा, उसने भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया और साथ-ही-साथ हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली में कई सारे दूसरे दूषणों को भी पैदा किया। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों के कैश में चंदा लेने की सीमा को 20,000 रुपये से घटा कर 2,000 करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में एक नए युग की शुरुआत की है, इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में किसानों की भलाई का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले ऋण के कुल अमाउंट को 10 लाख करोड़ तक बढ़ा दिया गया है, मैं मानता हूँ कि यह किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में सबसे महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज को भी बढ़ाकर इस योजना के लाभार्थियों की संख्या मंन दुगुना विस्तार करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है, साथ ही ई-मंडी जैसी कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत कर किसानों की भलाई की दिशा में काफी ठोस कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो इरिगेशन को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड के जरिये आवंटित राशि में भी लगभग 50% की बढ़ोत्तरी की गई है जो हर खेत तक पानी पहुंचाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

            श्री शाह ने कहा कि मुद्रा योजना देश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा माध्यम बनी है, इस बार के बजट में वित्त मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये 2.44 लाख करोड़ युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा है जो स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले आकांक्षी युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी आवंटित राशि में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी इस बजट में काफी प्रभावी कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और उसके आने वाले बच्चे के न्यूट्रिशन के लिए ₹6000 सीधे गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना एक बहुत बड़ा कदम है जो शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने में प्रभावी होगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत सारी योजनाओं को वित्त मंत्री जी लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड और गुजरात को दो नए एम्स देकर एम्स का दायरा विस्तृत करने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट को 2,74,114 करोड़ (इसमें पेंशन शामिल नहीं है) करके देश की सुरक्षा चिंताओं के निवारण का भी प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के बजट को 48,000 करोड़ करने से देश के गरीब को प्रचुर रोजगार दिया गया है, इससे देश भर में लाखों तालाबों का निर्माण किया जा सकेगा जो जल-स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि 1 मई, 2018 तक देश के सभी गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास व रेल सुरक्षा के लिए अलग से कोष बनाकर इस बजट में रेलवे को उचित महत्त्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत औसतन 133 किलोमीटर सड़क हर रोज बनाई गई, मैं मानता हूं कि देश के विकास की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है।

श्री शाह ने कहा कि काले धन रखने वालों पर बहुत बड़ी नकल कसने के लिए बहुत सारे कानूनी प्रावधानों की घोषणा वित्त मंत्री जी ने की है जो आने वाले सेशन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतना सब करने के बावजूद फिस्कल डेफिसिट को 3.2% तक रखने का लक्ष्य रखा गया है जो काफी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि सभी दृष्टि से यह बजट एक परिपूर्ण बजट है, विकास व रोजगार को गति देने वाला बजट है और मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग व गरीब के लिए काफी सारे सुविधाएं लेकर आने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी को ह्रदय से, देश की जनता की ओर से और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ एवं उनका अभिनंदन करता हूँ।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

-------------------


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग