उत्तर प्रदेश में भाजपा भव्य सरकार बनायेगी : नरेन्द्र मोदी


उत्तर प्रदेश में भाजपा भव्य सरकार बनायेगी  : नरेन्द्र मोदी
लखनऊ :  पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फतेहपुर की विजय शंखनाद रैली में सूबे की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी खजाने से धन लुटाकर, टीवी अखबारों में छाने का प्रयास कर यूपी की सपा सरकार ने सोचा था कि लोगों की आंख में धूल झोंकेंगे. लेकिन जनता सब कुछ जानती है. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की मंशा जनता को समझ में आती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पुरखों के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है. राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिया. उन्‍होंने गांव-गांव जाकर पाया कि कुछ हो नहीं पा रहा है. भारी प्रचार करने वालों को भी लगा पांच साल बीत गए जनता का विश्वास टूट गया. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा ताकि डूबने से बच जाएं.

पहले ही दिन रथ पर जब दोनों निकले तो रास्तों पर तार मिले. तारों के बीच में कांग्रेस उपाध्यक्ष डर रहे थे. वो झुक रहे थे. लेकिन अखिलेश जी नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि तार है बिजली नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि सपा पहले कहती थी कि किसी से समझौता नहीं होगा. 2/3 बहुमत से जीतेंगे. फिर दोनों लोग मिल गए और फिर कहने लगे कि बहुमत मिल जाएगा. लेकिन आज मतदान के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था. आवाज में दम नहीं था. डरे हुए थे, शब्द खोज रहे थे. लगा जैसे बाजी हार चुके हैं. आज कहने लगे हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो तीसरा चरण पूरा नहीं हुआ और हौसले पस्त हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि जनता से धोखा देश बर्दाश्त नहीं करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि सपा के राज में यूपी में थाने सपा का कार्यालय बन गए थे. क्योंकि पुलिस को मजबूर किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि इस देश के सुप्रीम कोर्ट को यूपी को डांटना पड़ा कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर लिखो. इस राज्य में थाने का यह हाल था, बलात्कार करने वालों को खुली छूट होगी. न्याय पाने के लिए बहु बेटी को सुप्रीम कोर्ट पहुंचना पड़े. क्या यही काम है. क्या ऐसे काम करने के लिए सपा सरकार बनाई गई थी. ये काम है कि कारनामा....

पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति के चुनाव प्रचार से प्रचार आरंभ किया. यूपी में आज सबसे ज्यादा अपराध और दंगे हो रहे हैं. यूपी में कानून व्यवस्था प्राथमिकता नहीं रह गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था नहीं है तो ईमानदार, आम आदमी कैसे रहेगा. कैसे नौकरियां आएंगी, कैसे निवेश होगा. कैसे विकास होगा. लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना ही पड़ेगा. सरकार गरीब के लिए होती है, दलित के लिए होती है, पीड़ित के लिए होती है, वंचित के लिए होती है. पीएम मोदी ने कहा कि हर आम नागरिक की सुरक्षा की गारंटी होती है सरकार.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर मकान और जमीन पर गैरकानूनी कब्जा हो रहा है. गरीबों के जमीन मकान सुरक्षित नहीं हैं. लोगों के सपनों को लौटाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने अपील की कि यूपी बीजेपी की सरकार को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.

इसके साथ ही कहा कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऊंच नीच नहीं होना चाहिए.

सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाना. धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. अन्याय की जड़ों में भेदभाव है. दलित से पूछो तो वो बोलते हैं कि पूरा फायदा ओबीसी ले ले रहा है, ओबीसी से पूछो तो वो कहते हैं कि यह फायदा यादव ले रहे हैं. बाकी सब मुसलमानों को चला जा रहा है.

इससे पहले उन्‍होंने भाषण देने से पहले मंच पर जिले के सभी प्रत्याशियों को एक कतार में खड़ा कर लोगों से उनका परिचय कराया. उन्‍होंने कहा कि रैली में उपस्थित भारी भीड़ को देखते हुए उन्‍होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये एक जिले की नहीं एक राज्य की रैली लग रही है. पीएम मोदी ने रैली में भीड़ देखकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अपना दल को विजय मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के दो चरण पूरे हो गए हैं. तीसरा चरण चल रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह है. नई उम्मीद दिखाई दे रहे हैं. पहले दो चरण के संकेत बताते हैं कि बीजेपी भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी.

बता दें कि फतेहपुर जिले में छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें फतेहपुर सदर, हुसेनगंज, अयाह शाह, खागा (सुरक्षित), बिंदकी तथा जहानाबाद शामिल हैं. 2012 के चुनावों में फतेहपुर सदर विधानसभा सीट पर सपा के सईद कासिम हसन, हुसेनगंज सीट पर बसपा के मो. आसिफ, अयाह शाह विधानसभा सीट पर बसपा के अयाध्योध्या पाल, बिंदकी  सीट पर बसपा विधायक सुखदेव प्रसाद वर्मा, जहानाबाद पर सपा के मदनगोपाल तथा खागा सुरक्षित विधानसभा सीट पर भाजपा की कृष्णा पासवान ने जीत दर्ज की थी.


_________________________________
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आगामी 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य सरकार बनेगी और भाजपा यूपी में विकास की गंगा बहाएगी: नरेन्द्र मोदी
***********
उत्तर प्रदेश पूरे चौदह सालों से विकास का वनवास भुगत रहा है, अब हमें यह वनवास खत्म करना है: नरेन्द्र मोदी
***********
मेरा एक ही मंत्र है - किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और मैं ‘सबका साथ, सबका विकास' के इसी मंत्र के साथ काम कर रहा हूँ: नरेन्द्र मोदी
***********
पहले अखिलेश दावा कर रहे थे कि अकेले बहुमत हासिल कर लेंगें, फिर कहने लगे कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से 300 सीटें जीतेंगे, आज कह रहे हैं कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, अभी तो तीसरे चरण का मतदान भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन हौसले कैसे पस्त हो गए: नरेन्द्र मोदी
***********
अखिलेश सरकार में बलात्कार पीड़िता नाबालिग बच्ची और उसकी माँ को न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है, ये अखिलेश का काम या कारनामा? न्याय के लिए यदि सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़े तो आपने कौन सा काम किया अखिलेश जी: नरेन्द्र मोदी
***********
सपा और कांग्रेस का गठबंधन डूबता जहाज़ है, दोनों डूबते दलों ने डूबने से बचने के लिए एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया है: नरेन्द्र मोदी
***********
डॉ राम मनोहर लोहिया जिंदगी भर सिद्धांतों से समझौता न करते हुए कांग्रेस का विरोध करते रहे, आज अखिलेश जी ने उन्हीं लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण जी के सिद्धांतों को तिलांजलि देकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है: नरेन्द्र मोदी
***********
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में राज्य के सभी लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेगें और किसानों का ऋण माफ़ करने की ये जिम्मेवारी मेरी है: नरेन्द्र मोदी
***********
आज शिवाजी महाराज की जयंती है, शिवाजी सदियों से देश के प्रेरणा स्रोत रहे हैं, हम शिवाजी बनें न बनें पर सेवाजी ज़रूर बनें, शिवाजी के सपने को सेवा के माध्यम से पूरा किया जा सकता है: नरेन्द्र मोदी
***********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित विशाल विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे चौदह सालों से विकास का वनवास भुगत रहा है, अब हमें यह वनवास खत्म करना है। उन्होंने कहा कि आज शिवाजी महाराज की जयंती है, शिवाजी सदियों से देश के प्रेरणा स्रोत रहे हैं, हम शिवाजी बनें न बनें पर सेवाजी ज़रूर बनें, शिवाजी के सपने को सेवा के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं और मतदाताओं में विकास की नई आशाओं का संचार हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने सोचा कि सरकारी खजाने से धन लुटाकर प्रचार में पैसा खर्च करके टीवी-अखबारों में छाये रहने से यूपी के लोगों की आँखों में ऐसी धूल झोंकेंगें कि लोग कुछ और देख ही नहीं पायेंगे लेकिन ये जनता है, सब कुछ जानती है, जनता बड़ी आसानी से दूध का दूध और पानी का पानी कर देती है। उन्होंने कहा कि देश गलतियों को तो माफ कर देता है, लेकिन प्रजा के साथ धोखा, ये कभी माफ नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आज मतदान करने के बाद अखिलेश की आवाज में वो दम नहीं था, उनके चेहरे लटके हुए थे, बड़ी मुश्किल से आवाज निकली। उन्होंने कहा कि चुनाव के शुरू होने से पहले अखिलेश दावा कर रहे थे कि अकेले बहुमत हासिल कर लेंगें, फिर कहने लगे कि कांग्रेस से समझौता किया, अब 300 सीटें जीतेंगे, और आज कह रहे हैं कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, क्या हुआ, हौसले कैसे पस्त हो गए, अभी उत्तर प्रदेश के चुनाव का तीसरा चरण भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन अखिलेश के हौसले पस्त हो गए हैं।



अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि अखिलेश सरकार में बलात्कार पीड़िता नाबालिग बच्ची और उसकी माँ को न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है, ये अखिलेश का काम या कारनामा? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज करने के लिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़ता हो, उस प्रदेश में कौन सा काम किया अखिलेश जी, आपने। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति के क्षेत्र से चुनाव प्रचार शुरू किया, मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या सपा-कांग्रेस गठबंधन गायत्री प्रजापति जितना ही पवित्र गठबंधन है? उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में पुलिस थाने सपा के कार्यालय में बदल गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने तेज धूप नहीं देखी, रात में गांव कैसा होता है नहीं देखा, सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए थे जो लोग, वे ‘27 साल यूपी बदहाल’ का नारा लेकर गाँव-गाँव गए लेकिन जनता ने नकार दिया तब सपा और कांग्रेस ने सोचा कि डूब तो दोनों रहे हैं तो क्यों न हाथ पकड़ लें, शायद बच जाएँ। उन्होंने कहा कि जब दोनों ने हाथ पकड़े तो पहले दिन ही उन्हें यह पता चल गया कि रास्ता बड़ा कठिन है, पहले दिन रथ पर निकले तो तार लटके हुए थे रास्ते में, तो अखिलेश जी के दूसरे साथी डर रहे थे कि कहीं करंट न लग जाए लेकिन अखिलेश जी नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि तार तो है पर बिजली कहाँ है! उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन डूबता जहाज़ है, दोनों डूबते दलों ने डूबने से बचने के लिए एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया जिंदगी भर सिद्धांतों से समझौता न करते हुए कांग्रेस का विरोध करते रहे, आज अखिलेश जी ने उन्हीं लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण जी के सिद्धांतों को तिलांजलि देकर हार की डर से कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता कभी इस गठबंधन को माफ़ नहीं करेगी क्योंकि अखिलेश ने लोहिया जी का अपमान किया है।

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में राज्य के सभी लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेगें और किसानों का ऋण माफ़ करने की ये जिम्मेवारी मेरी है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में भाजपा की सरकार बनती है तो जिस-जिस की जमीन छीनी गई है, उसे उसकी जमीन लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर वर्ग तीन और वर्ग चार की नौकरियों में से इंटरव्यू को ख़त्म कर दिया जाएगा और मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होती हैं लेकिन आज दलित, शोषित, पीड़ित और गरीब सबसे ज्यादा जुल्म का शिकार हो रहे हैं, और सपा की अखिलेश सरकार इसकी कोई सुध नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि यूपी में न तो नौजवानों को रोजगार मिल रहे हैं न ही उद्योग और कल-कारखाने लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए मैं गरीबी के दर्द को समझता हूँ, मुझे पता है कि गरीब माताओं को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने में कितना कष्ट होता था। उन्होंने कहा कि हमने ढ़ाई साल में ही लगभग दो करोड़ गरीब माताओं के घरों में गैस सिलिंडर को पहुंचाने का प्रबंध किया है, पांच सालों में मैंने पांच करोड़ गरीब माँओं के घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, काम ऐसे बोलता है। उन्होंने कहा कि हमने कम दाम पर LED बल्ब उपलब्ध कराने का काम किया, जिससे गरीब परिवारों का बिजली बिल बचा। उन्होंने कहा कि पहले देश में यूरिया का दाम कम नहीं होता था,लेकिन चौधरी चरण जी की सरकार के बाद पहली बार हमने यूरिया सहित कई उर्वरकों के दाम कम किये, इतना ही नहीं, यूरिया की नीम कोटिंग की जिससे इसकी कालाबाजारी बंद हुई और किसानों को आसानी से कम दाम पर यूरिया मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने महंगी दवाइयों के दाम को कम करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मंत्र है कि किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और मैं ‘सबका साथ, सबका विकास' के इसी मंत्र के साथ आपसे आशीर्वाद लेने आया हूँ। उन्होंने कहा कि आगामी 11 मार्च को यूपी में भाजपा की भव्य सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

अम्बे तू है जगदम्बे........!

भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी 2024

राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर - प्रधानमंत्री मोदी जी

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

Ram Navami , Hindus major festival