Kashmiri Pandits - CM Kejriwal insulted

25 मार्च 2022 खलनायकों जैसी हंसी हंस कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिन्दू कश्मीरी पंण्डितों का ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता का अपमान किया है - अरविन्द सिसौदिया By laughing like villains, CM Kejriwal has insulted not only Hindu Kashmiri Pandits but entire humanity - Arvind Sisodia दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष अर्थात भाजपा के विधायकों के द्वारा फिल्म कश्मीर फाइल्स को कर मुफ्त करने की मांग पर उल्टा हमला बोलाते हुये,उन्होंने कहा कि एक फिल्म निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं। अगर सबको फिल्म दिखानी है तो निर्देशक से कहो कि वह यू ट्यूब पर डाल दे, सब मुफ्त में देख पाएंगे। टैक्स में छूट देने की जरूरत क्या है। लेकिन कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने से इनकार किया तो दूसरी तरफ इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा कि क्या यही करने राजनीति में आए थे। हालांकि, विधानसभा में अरविंद केजरीवाल का यह भाषण खत्म ही हुआ था...