भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वाधान में 14 वीं तवांग तीर्थयात्रा 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी - पंकज गोयल
भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वाधान में 14 वीं तवांग तीर्थयात्रा 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी - पंकज गोयल भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वाधान में 14 वीं तवांग तीर्थयात्रा 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी - गोयल कोटा / नई दिल्ली 18 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ. इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में अरुणाचल के चीन बार्डर तक पहुंचने वाली "14वीं तवांग तीर्थंयात्रा " 19 से 25 नबंवर तक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के संयोजन में आयोजित होगी। मंच के चित्तौड़ प्रान्त महामंत्री अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि " मंच के कार्यक्रमों की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर स्थित बौद्ध पंथ के प्रमुख तीर्थ तवांग की मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवर्ष " तवांग तीर्थ-यात्रा " करना है, इस यात्रा को मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ. इन्द्रेश कुमार जी ने वर्ष 2012 में प्रारम्भ किया था|, अभी तक 13 यात्राएँ हो चुकीं हैँ और इस वर्ष 19 से 25 नवम्बर तक 14 वीं तवांग यात्रा आयोजित होगी...