संदेश

बर्बरता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाबा रामदेव : आपातकाल और जलियावालां बाग कांड

चित्र
भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके हजारों समर्थकों पर शनिवार देर रात की पुलिस कार्रवाई की विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों और अन्य तबके के लोगों ने चौतरफा निंदा की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रामलीला मैदान पर पुलिस कार्रवाई की तुलना अंग्रेजीराज में हुए जलियांवाला बाग कांड से करते हुए कहा है कि इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई ने पूरे देश को दहला दिया है। संघ प्रवक्ता राम माधव ने पुलिस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना आपातकाल या उसके पहले जलियावाला बाग में हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार आज कठघरे में खडी है और उसे पूरे देश को जबाव देना होगा। उन्होंने सरकार को चेताया कि रामदेव की सुरक्षा और कुशलक्षेम की जिम्मेदारी उसी पर है। राम माधव ने कहा कि पूरा देश आज सवाल पूछ रहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है या फिर यूरोप का कोई फासिस्ट देश। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के आदेश पर ही की गई। नितिन गडकरी(बीजेपी अध्यक्ष)-  गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार...