अग्निवीर योजना का विरोध, देशहित के प्रति शत्रुता जैसा - अरविन्द सिसोदिया Agniveer Scheme
अग्निवीर योजना का विरोध, देशहित के प्रति शत्रुता जैसा - अरविन्द सिसोदिया Agniveer Scheme प्रश्न तो यह है कि जिस देश नें इस्लामिक गुंडागर्दी की सीधी कार्यवाही जैसी हिंसा को स्वतंत्रता के पहले भुगता हो और उसी आधार पर देश का विभाजन देखा हो, उसे अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्य रखने के लिये सेल्फ डिफेन्स जैसी अग्निवीर योजना को लाने में दशकों का विलंब क्यों देखना पड़ा। जबकि यह तो स्वतंत्रता के साथ पहले दिन से होना चाहिए था। अग्निवीर योजना में जब कोई भर्ती होता है तो उसके विवेक से भर्ती होता है, यह उसका स्वविवेक है कोइ जोर जबरदस्ती नहीं है। वह जानता है कि इसमें जान का जोखिम है। इसलिए इस योजना के संदर्भ में झूठ की इजाजत नहीं होनी चाहिए, जो कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सदन में बोला गया। एक अग्निवीर को मजदूर जैसे शब्द से संबोधित कर नेता प्रतिपक्ष नें भारत के बहादुर युवाओं का अपमान किया है। में जब आठवीं पास करके नवी के लिए हाइस्कूल में भर्ती हुआ तो, हमें एनसीसी में भी प्रवेश लेना पड़ा जिसमें हमें रायफल चलाना तक सिखाया गया था। यह योजना सेल्फ डिफेन्स की दृष्टि से बहु उपयोगी थी, इसी का एक ...