संदेश

विश्व बौद्धिक संपदा दिवस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बौद्धिक संपदा की जननी भारत ही है - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
  बौद्धिक संपदा की जननी भारत ही है - अरविन्द सिसोदिया India is the mother of intellectual property - Arvind Sisodia आज विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मना रहा है, यह 26 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मूल रूप से पेटेंट संबंधी नियम कानूनों के प्रचार प्रसार की दृष्टि से अधिक महत्व दिया गया है। Today is celebrating World Intellectual Property Day, it is celebrated all over the world on 26th April. This day has basically been given more importance from the point of view of publicity of patent related rules and laws. अपनी बुद्धि के सृजित या अनुसंधानकृत या परिश्रम से जो बौद्धिक स्तर का ज्ञान अथवा तकनीक या कुछ बिलकुल नया अर्जित किया करते है, उस पर अपने एकाधिकार को, स्वामित्व को बनाये रखना और फिर उससे आय प्राप्त करते रहने की व्यवस्था संबंधी एक नियमावली को पेटेंट कानून के रुप में जाना जाता है और इसी का जनजागरण इस दिवस के माध्यम से किया जाता है। Patent law is a set of rules for maintaining its monopoly, ownership and then earning income from intellectual level knowledge or techno...