संदेश

वीर बंदा बैरागी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कविता - जौहर की ज्वालायें कहतीं,शत्रु को शत्रु मानों भारत - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
   जौहर की ज्वालायें कहतीं,शत्रु को शत्रु मानों भारत - अरविन्द सिसौदिया जौहर की ज्वालायें कहतीं,उठो भारत, जागों भारत,राष्ट्रधर्म संभालों भारत। अटल सत्य को पहचानों,शत्रु को शत्रु मानों भारत। -1- करूणा,दया और अहिंसा की बातें हैं बेमानी, शौर्य,शक्ति और बलिदानों से लिखी जाती विजयी कहानी, जीवन क्षण भंगुर है,मौत तो है आनी जानी, राष्ट्र और धर्म की अक्क्षुण्यता पर बलिदान हो जवानी । शत्रु को शत्रु मानों, मत धोका खाओ प्राणी । वीर बनों, वीरों की तरह अडो - लडो, यह देश हमारी शानी । .. जौहर की ज्वालायें कहतीं,उठो भारत, जागों भारत,राष्ट्रधर्म संभालों भारत। अटल सत्य को पहचानों,शत्रु को शत्रु मानों भारत। ... फूट,लालच और भय में गुलामी को ढोया, अपनों के सिर काटे और अपनों को ही खोया, अब भी समय है सच को पहचानों, देश बचाओ, धर्म बचाओं,शत्रु को है भगाना, झूठी बातों के चक्रब्यूह से बाहर निकलों , मत बनों चारा,सगे भाई से होता है, भाई चारा, .. जौहर की ज्वालायें कहतीं,उठो भारत, जागों भारत,राष्ट्रधर्म संभालों भारत। अटल सत्य को पहचानों,शत्रु को शत्रु मानों भारत। .. सिखों के गुरूओं से पूछो क्या क्या जुल्म हु...