संदेश

Ashok Gahlot]Satish Pooniya लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है - डॉ सतीश पूनिया

चित्र
                          (भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया)  - अरविन्द सिसौदिया  कांग्रेस की बुल्डोजर को लेकर दोहरा चरित्र सामनें आया है। कांग्रेस हाई कमान और उसके बडे नेतागण लगातार बुल्डोजर के विरूद्ध बयान दे रहे है। मगर राजस्थान के अलबर जिले के राजगढ़ कस्बे में वे खुद बुल्डोजर के साथ लेकर बडी कार्यवाही कर रहे है। राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है और गृहमंत्री भी स्वंय मुख्यमंत्री है। भारी पुलिस लबाज में के साथ वहां मंदिर और मकान तोडे गये हैं। 300 साल पुरानें मंदिर को अतिक्रमण कह कर गिरा दिया गया। जबकि 30 साल लगातार किसी जगह का उपयोग विशेष सुविध के लिये किया जाता है तो उसे सुखाधिकार प्राप्त हो जाता है। इस मंदिर पर 300 साल से पूजा अर्चना हो रही है । तब उसे अतिक्रमण कैसे कह सकते है एवं स्थापित मूर्तियों के साथ तोड फोड एवं अभ्रदता कैसे कर सकते हो।       यह सब अचानक ही नहीं हुआ लगातार विधायक, एसडीएम और ईओं की चर्चा में विषय के रहते हुये इस अंजाम तक...