300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है - डॉ सतीश पूनिया

  

                     (भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया)

 - अरविन्द सिसौदिया

 कांग्रेस की बुल्डोजर को लेकर दोहरा चरित्र सामनें आया है। कांग्रेस हाई कमान और उसके बडे नेतागण लगातार बुल्डोजर के विरूद्ध बयान दे रहे है। मगर राजस्थान के अलबर जिले के राजगढ़ कस्बे में वे खुद बुल्डोजर के साथ लेकर बडी कार्यवाही कर रहे है। राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है और गृहमंत्री भी स्वंय मुख्यमंत्री है। भारी पुलिस लबाज में के साथ वहां मंदिर और मकान तोडे गये हैं। 300 साल पुरानें मंदिर को अतिक्रमण कह कर गिरा दिया गया। जबकि 30 साल लगातार किसी जगह का उपयोग विशेष सुविध के लिये किया जाता है तो उसे सुखाधिकार प्राप्त हो जाता है। इस मंदिर पर 300 साल से पूजा अर्चना हो रही है । तब उसे अतिक्रमण कैसे कह सकते है एवं स्थापित मूर्तियों के साथ तोड फोड एवं अभ्रदता कैसे कर सकते हो। 

     यह सब अचानक ही नहीं हुआ लगातार विधायक, एसडीएम और ईओं की चर्चा में विषय के रहते हुये इस अंजाम तक पहुंचा है। वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक राजगढ़ जौहरीलाल मीणा, एस डी एम केशव कुमार मीणा,नगरपालिका ई ओ बनबारी लाल मीणा के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी है। जिसे अभी तक दर्ज नहीं किया गया है।
 

  तर्क विर्तक और कुतर्क कितनें भी किये जायें, मंदिर तोडनें वाला पुलिस,प्रशासन और लबाजमा राजस्थान सरकार का था
---------
300 साल पुराना मंदिर कैसे अतिक्रमण हो सकता है - डॉ सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि इस मामले में पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मौके पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर रिपोर्ट सौंपेगी जिसमें सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पार्टी उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, बृजकिशोर उपाध्याय और भवानी मीणा शामिल हैं।

पूनिया ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि 300 साल पुराना मंदिर कैसे अतिक्रमण हो सकता है। कांग्रेस विधायक ने 34 पार्षदों को लाने की बात कही। ये सारी कार्रवाई सरकार के इशारे पर हुई है। 

 सतीश पूनिया ने कहा कि जौहरीलाल मीणा के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मेरे पुत्र को आरोपित करोगे तो अपने कर्मों की सजा भुगतोगे। विधायक ने यह सब जनता को डराने के लिए किया है।
......
अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिरों को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना, यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया है। जिससे करीब 300 साल पुराने शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं। मंदिर तोड़े जाने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

  

     कहा जा रहा है कि 17 अप्रैल को राजगढ़ के शिव मंदिर को तोड़ा गया है। मास्टर प्लान के तहत कस्बे के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के मध्य मार्ग में बाधा बने दुकानों और मकानों को ध्वस्त करने को लेकर बुलडोजर चलाया गया। इसी क्रम में मंदिर को अतिक्रमण बताकर प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और उन्होंने मंदिर के गुंबज को तोड़ दिया। इसके बाद शिवलिंग को कटर की मदद से काटा गया। इस दौरान हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ी गई है।

आरोप-भाजपा को वोट देने पर लिया गया बदला
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मंदिर तोड़े जाने की शिकायत लेकर हम कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पास गए थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड भाजपा का बनाते हो और शिकायत हमसे करते हो। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट देने के कारण उनसे बदला लिया गया है। मंदिर और मकान इसी कारण तोड़े गए हैं।

कांग्रेस विधायक के बयान का वीडियो आया सामने
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विधायक जौहरीलाल मीणा ने मंच से कहा था कि कांग्रेस का बोर्ड होता तो बुलडोजर नहीं चलता। अब बबूल का पेड़ बोया है तो आम कहां से आएगा। आपको 24 घंटे का समय दिया जाता है, आप 34 पार्षदों को मेरे घर लेकर आओ कार्रवाई रुक जाएगी। नहीं तो मैं कार्रवाई नहीं रोक पाउंगा। विधायक के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जौहरीलाल मीणा का यह वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है, जब वो एक उद्घाटन कार्यक्रम में राजगढ़ आए।

कांग्रेस विधायक सहित तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज
ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने कांग्रेस विधायक और तीन अधिकारियों पर तीन मंदिर तोड़े जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद उन्होंने राजगढ़ के कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा, एसडीएम और नगरपालिका के सीआईओ के खिलाफ राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
 
जौहरी मीणा ने लगाया भाजपा बोर्ड पर आरोप
शिकायत दर्ज होने के बाद राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने सफाई दी है। राजगढ़ में भाजपा का बोर्ड है। विधायक ने कहा कि 35 पार्षदों के बोर्ड में 34 पार्षद  भाजपा के हैं। एक कांग्रेस का है। ऐसे में अतिक्रमण हटाना, सड़क चौड़ी करना और मंदिर हटाना सब निर्णय भाजपा की बोर्ड लेती है। एक पार्षद 34 पार्षदों के फैसले को नहीं बदल सकता है। विधायक ने कहा कि मैं और मेरा परिवार भगवान में आस्था रखते हैं। हमने ये नहीं किया है।

रामलाल शर्मा ने गहलोत की औरंगजेब से की तुलना
राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस वक्त जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चल था, उसी वक्त जहांगीरपुरी का बदला लेने राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अलवर में 300 साल पुराना शिवालय बुलडोजर से ढहा दिया। दंगाइयों के अतिक्रमण ढहाने पर रोने वाले गहलोत ने औरंगजेब बन शिवालय ढहाने में एक क्षण नहीं लगाया।
 
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाए आरोप
गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है। राजगढ़ नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन भाजपा का है। उन्हें के इशारे पर मंदिर तोड़ा गया है। जबकि हमारे विधायक ने इसका विरोध किया था। 



बीजेपी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रही है  - डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा भाई को भाई से लड़ने का काम करती है। अलवर मामले में बीजेपी और आरएसएस जूठा प्रचार कर रही है। ये केवल धार्मिक उन्माद फैला कर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। भाजपा धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है। डोटासरा ने कहा कि इनको दिल्ली से डांट पड़ी है, इसलिए ये ऐसा कर रहे हैं। राजगढ़ में अतिक्रमण भाजपा बोर्ड ने हटवाया है। इन्होंने गुजरात में मंदिर तोड़े, दिल्ली में तोड़ इसका कोई जवाब नहीं है। हमने अलवर में कोई कार्रवाई नहीं की है।
 ------

 

18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुल्डोज़र चला दिया।

300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है  - डॉ सतीश पूनिया

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग