पुलिस के राजनीतिकरण रोकनें पर , गंभीरता से ध्यान देना होगा - अरविन्द सिसौदिया

 

Arvind Sisodia
                               Arvind Sisodia

पुलिस के राजनीतिकरण रोकनें पर , गंभीरता से ध्यान देना होगा - अरविन्द सिसौदिया

Serious attention has to be paid to stop politicization of police - Arvind Sisodia
 

महाराष्ट्र , पंजाब,राजस्थान और बंगाल में पुलिस और राजनैतिक कार्यकर्ताओं का बेजा इस्तेमाल सत्तारूढ़ दल के द्वारा किए जानें की घटनायें लगातार सुर्खियां बन रहीं है। विश्व के सबसे बडे राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं विधायक तक इसकी चपेट में आये हैं। झूठे मुकदमें लादे गये, अन्यायपूर्ण घटनाक्रम अंजाम दिये गये और पुलिस स्वयं लगातार कठघरे में खडी है। न वह स्वयं निष्पक्षता से काम कर पा रही है और न ही सत्तारूढ़ दलों के कार्यकर्ताओं की मनमानी रोक पा रही है। 

पंजाब में तो पुलिस ने प्रधानमंत्री जी की जान तक खतरे में डाल दी थी।

अब यह प्रश्न खडा हो गया है कि पुलिस को निष्पक्ष एवं प्रभावी बनाये रखनें के लिये क्या कदम उठाये जायें। क्या उसे केन्द्र के अधीन लाया जाये या न्यायपालिका के अधीन लाया जाये।

जागरूक नागरिकों को टिप्पणी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करनें चाहिये।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग