भारत में गरीब का जीवनस्तर सुधरा है Gribon ka jeevnstr

मोदी सरकार में तेजी से घटी भारत की गरीबी :  विश्व बैंक की रिपोर्ट में खुलासा- 8 सालों में भारत में गरीबी 12.3% घटी


*रेटिंग एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा-कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के लिए संजीवनी साबित हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना*

*विश्व बैंक की रिपोर्ट-*

◆  2011  🇮🇳 में गरीबी दर: 22.5%
◆  2019  🇮🇳 में गरीबी दर: 10.2%

*भारत एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और गरीबी उन्मूलन की ओर अग्रसर है।*

*◆  अमेरिका* में लोगों पर महंगाई की मार, पिछले 40 साल का टूटा रिकॉर्ड
*◆  ब्रिटेन* में 'महंगाई' करीब 30 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर
*◆  जापान* की अगर बात करें तो यहां प्रोडक्शन प्राइज इडेक्शन 41 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।
*◆ फ्रांस* में 'महंगाई' दशक की उच्चस्तर पर
*◆  जर्मनी* में महंगाई ने तोड़ा 41 वर्षों का रिकॉर्ड, मचा हाहाकार
*◆ पाकिस्तान* में महंगाई ने तोड़ा 70 साल का रिकार्ड, आटा-तेल व चीनी की कीमतों को लगी "आग"
*◆  भारत* मे महंगाई दर 17 महीने के उच्चस्‍तर पर

*विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी 2011 के मुकाबले 2019 में 12.3 फीसदी की गिरावट आई है। भारत में गरीबी की संख्या 2011 में 22.5 प्रतिशत थी जो 2019 में घटकर 10.2 फीसदी हो गई है।*

◆  शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में कमी अधिक थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी 2011 में 26.3 प्रतिशत से घटकर 2019 में 11.6 फीसदी हो गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसी अवधि के दौरान गिरावट 14.2 फीसदी से 6.3 प्रतिशत हो गई।
◆  इस अध्ययन में यह भी बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में छोटे आकार के जोत वाले किसानों ने उच्च आय वृद्धि का अनुभव किया है।
◆  सबसे छोटी जोत वाले किसानों के लिए वास्तविक आय में दो सर्वेक्षण दौर (2013 और 2019) के बीच वार्षिक रूप से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि सबसे बड़ी जोत वाले किसानों के लिए 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

*विश्व बैंक का पेपर महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के पास हाल की अवधि का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है। अंतिम व्यय सर्वेक्षण 2011 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन  द्वारा जारी किया गया था, जब देश ने गरीबी और असमानता के आधिकारिक अनुमान भी जारी किए थे।*

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism