बसपा और कांग्रेस का एमएलसी चुनाव से हट कर सपा को जितानें की कोशिश भी नाकाम , सपा शून्य पर ! भाजपा 36 में से 33 !!

 वाह योगी जी ,सपा,बसपा और कांग्रेस शून्य पर ! भाजपा 36 में से 33 !!
Wow Yogi ji, SP, BSP and Congress are at zero! BJP 33 out of 36 !!

 

बसपा और कांग्रेस का एमएलसी चुनाव से हट कर सपा को जितानें की कोशिश भी नाकाम , सपा शून्य पर ! भाजपा 36 में से 33 !!


BSP and Congress's attempt to win SP by moving out of MLC elections also failed, SP at zero! BJP 33 out of 36 !!


UP MLC Election Result 2022:
36 में से 33 पर बीजेपी, सपा शून्य और 2 पर जीते निर्दलीय,
1 सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
9 सीटों पर पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी थी।
इसके बाद 27 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज आए हैं।

बीजेपी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उम्मीदवारों को बधाई दी। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा- “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता विकास और सुशासन के साथ है।”

बीजेपी को बहुमत

वर्तमान में भाजपा के 100 में से 35 एमएलसी थे। 33 एमएलसी की जीत के साथ, यह संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जो 51 के बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। समाजवादी पार्टी के पास वर्तमान में 17 एमएलसी हैं। इसके पहले 1982 में कांग्रेस को यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत प्राप्‍त हुआ था। इसके बाद से अब तक किसी भी दल को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है। विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। 

विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है जिससे यह लड़ाई एक बार फिर भाजपा और सपा के बीच हो गई है। हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के बीच था।


 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया