वोट पानें के लिये,कांग्रेस फिर से हिन्दुत्व की ओर बड़ सकती है - अरविन्द सिसौदिया

To get votes, Congress may again turn to Hindutva - Arvind Sisodia

वोट पानें के लिये,कांग्रेस फिर से हिन्दुत्व की ओर बड़ सकती है 

- अरविन्द सिसौदिया 


vote paanen ke liye,kaangres phir se hindutv kee or bad sakatee hai - arvind sisodia


अरविन्द सिसौदिया

 कांग्रेस फिर से हिन्दुत्व की ओर बड़ सकती है - अरविन्द सिसौदिया

पांच राज्यों के चुनाव के ऐन पहले कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग अलग करके दिखानें की एक बहस छेडी थी और सोचा था कि इससे कांग्रेस को फायदा होगा । मगर तब भी कांग्रेस में इस प्रयोग को लेकर अन्दर ही अन्दर बडा विरोध था कि “ फायदे से ज्यादा नुकसान का डर,है। “ हुआ भी यही कि “ पांच राज्यों के चुनावों में हिंदुत्व पर बहस करते करते कांग्रेस ने अपने एक राज्य की सरकार और खो दी । “

किन्तु अब लगता है कि कांग्रेस फिर से हिन्दु प्रेमी होनें की कोशिश करेगी। गत गुजरात चुनाव के पहले भी राहुल जी हिन्दु हो गये थे। मंदिर मंदिर गये थे। जनेऊ पहना था । मगर हांसिल कुछ भी नहीं हुआ। अब फिर से यही महसूस हो रहा है कि कांग्रेस अपने चेहरे को हिन्दूवादी बनानें में जुटेगी । यह कुछ सप्ताह में ही दिखनें लगेगा। क्यों कि यह कांग्रेस की मजबूरी होगी । न चाहते हुये भी उसे अपना वोट प्रतिशत 30 के लगभग लाना है जो कि हिन्दू वोट के बिना हो नहीं सकता । आप कुछ अरसे बाद कांग्रेस को हिन्दू हित चिन्तक होते देख सकते है। क्यों कि अब जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां हिन्दू कार्ड ही काम करने वाला है। जनसंख्या घनत्व भी यही कहता है।
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism