इस नफरत के पीछे कौन छिपे हैं..! - जयराम शुक्ल

 
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद ब्रिटिश सरकार की नीति में बदलाव आया कि हिन्दू मुसलमान को मुर्गों की तरह आपस में लडा कर , इस क्षैत्र में स्थाई राज किया जा सकता है । इसी क्रम में अलीगढ मुस्लिम यूनीवसर्टी की स्थापना हुई, बंग भंग हुआ, मुस्लिम लीग बनवाई गई
जिसका मूल उद्देश्य आपस में लडो और ब्रिटिश गुलामी करते रहो ।
 
भारत को आजाद करवानें का फैसला दूसरे विश्वयुद्ध के बाद उपनिवेशी क्षैत्रों को स्वतंत्र करने की संधि के अर्न्तगत हुआ था, तब 50 से अधिक देश ब्रिटेन ने स्वतंत्र किये थे। 

 कांग्रेस ने वही फूट डालो राज करो की नीति अपना कर हिन्दू मुस्लिम को आपस में लडाये रखा और मुसलमान को बताया कि हमारी मदद से ही तुम सुरक्षित हो अर्थात तुष्टिकरण की नीति के चलते कांग्रेस ने इस समस्या को हमेशा ही खडा रखा । अब भारत के मुस्लमानों ने अधिकांश जगह कांग्रेस से दूरी बना ली है। जहां विकल्प नहीं है वहीं वह कांग्रेस के साथ है।

कुल मिला कर जो दल मुस्लिम वोट को लालायित हैं वे चाहते हैं कि मुस्लिम हमेशा खतरा महसूस करता रहे । इसी षडयंत्र को अंजाम देनें वाली ताकतें इस तरह की नफरत को उफान देती है। इन्हे ठीक से पहचान कर बेनकाव करना चाहिये।

    (भाई चारे का यह दृष्य वर्षों से सैकडों जगह देखनें मिलता था, जिसे नफरतवादी संगठन समाप्त करनें में लगे हुये हैं।)

-------------------------
साभार----विश्व संवाद केन्द्र काशी  ----

इस नफरत के पीछे कौन छिपे हैं..!

 - जयराम शुक्ल

नवसंवत्सर से हनुमान जयंती तक के बीच में देश में सात घटनाएं हुईं. रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश का खरगोन आग से झुलस उठा. रामदरबार की झाँकी के साथ निकल रही शोभायात्रा पर पत्थरों, पेट्रोल बमों की बारिश हुई. कुछ सिरफिरे युवाओं ने भीड़ में तलवार बाजी की. उसके कवर कर रहे शैतानों ने गोलियां दागीं.

गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक को गोली लगी, वे अस्पताल में है. एक मासूम अस्पताल में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहा है. हमले मंदिरों पर भी हुए. उन्हें तोड़ा और मूर्तियां नष्ट की गईं. बताने की आवश्यकता नहीं कि यह क्यों और किन लोगों ने किया. यह भी बहस का अलग विषय है कि खुफिया तंत्र और प्रशासन फेल रहा. विमर्श का विषय यह कि नफरत की आग यकायक इतनी तेज कैसे होने लगी?

हम जितनी तरक्की करते जा रहे हैं. पढ़ने-अध्ययन करने में जितने प्रवीण होते जा रहे हैं, उससे दूनी रफ्तार से दकियानूस और खुदगर्ज भी. दरअसल यह खेल उन लोगों का है जो देश के भीतर और बाहर यह बात तेजी से फैला रहे हैं कि भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं.

ये वही लोग हैं, जिन्होंने ऐसी ही असुरक्षा की भावना फैलाकर छह दशकों तक मुसलमान वोटरों को दुहा और मंचों से गंगा-जमुनी संस्कृति की दुहाई दी. मुसलमानों को एक कौम के रूप में पाले और बनाए रखा. कौम का मतलब राष्ट्र होता है तो क्या राष्ट्र भीतर या समानांतर कोई दूसरा राष्ट्र (कौम) भी है. हम अक्सर तकरीरें सुनते हैं कि ‘हम अपने कौम के लोगों से यह इल्तिजा करते हैं’. क्या मतलब हुआ इसका? क्या हम और आप कौम (राष्ट्र) में शामिल नहीं हैं..?

जिस किसी ने गंगा-जमुनी संस्कृति की थ्योरी दी और जिन्होंने इसे स्थापित किया, वे ही आज नफरत की इस लहलहाती फसल के लिए जिम्मेदार हैं. एक राष्ट्र में दो समानांतर संस्कृति नहीं बह सकती. उनमें क्षेत्र और समय के हिसाब से वैविध्य अवश्य हो सकता है, पर प्रतिद्वंदिता नहीं. यहाँ दशकों से गंगा के समानांतर जमुना की बात की जाती है.
जमुना का अस्तित्व तो प्रयाग में आकर समाप्त हो जाता है. न जाने कितने नद-नदियां और नाले गंगा में आकर गंगामय हो जाते हैं. उनका अस्तित्व विलीन हो जाता है. उसी तरह देश की विभिन्न सभ्यताएं, परंपराएं और संस्कृतियाँ मिलकर राष्ट्रीय संस्कृति गढ़ती हैं.

हिन्दू कभी असहिष्णु नहीं रहे. आज भी वे न जाने कितने पीर और औलिया को मानते हैं. मजारों में जाकर मन्नतें माँगते व मत्था टेकते हैं. अजमेर शरीफ और निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में जाइए आपको मुसलमानों से ज्यादा हिन्दू ही मिलेंगे. लेकिन हिन्दू तीर्थ स्थलों व उनके देवी-देवताओं को लेकर जो भाव महमूद गजनवी और बाबर में था, कमोबेश वही आज भी है. जबकि उनमें से बड़ी संख्या (90 प्रतिशत के करीब) के मुसलमानों की पितृभूमि व उनके पुरखों की पुण्यभूमि यही भारत है.

पता नहीं, इस यथार्थ को क्यों नहीं समझाया जाता? जब यही समझाइश राही मासूम रजा और आरिफ मोहम्मद खान जैसे विशुद्ध मुस्लिम स्कॉलर देते हैं तो उन्हें काफिर घोषित कर दिया जाता है. उनके दकियानूसी विचारों और परदे के पीछे के पापों को जब तस्लीमा नसरीन और सैटनिक वर्सेस के लेखक सलमान रश्दी देने लगते हैं तो उनके सिर को कलम करने का हुक्म सुना दिया जाता है.

मध्ययुग में रसखान, रहीम, जायसी, नजीर और न जाने कितने मुस्लिम स्कॉलर हुए, जिन्होंने अपने धर्म को नहीं बदला. लेकिन भारतीय संस्कृति और उनके महापुरुषों पर इतना सुंदर लिखा, जिसे हम भजन-कीर्तन की तरह याद रखते हैं. क्या यह धारा फिर नहीं बह सकती. यदि हम निजामुद्दीन औलिया और अजमेर शरीफ सहित अनगिनत पीर-औलिया-और बाबाओं को सिरमाथे पर रखते हैं, उनके दर पर जाकर आस्था व्यक्त करते हैं तो दूसरों के धर्म के प्रति सद्भाव की यह धारा देवबंद और बरेली से क्यों नहीं फूटनी चाहिए?

जो धर्म जड़ होता है, आज नहीं तो कल उसका मरना तय है. उदात्तता ही उसे सतत् बनाए रखती है. इसीलिए हमारा धर्म, धर्म है रिलीजन नहीं, वह सनातन धर्म है. कभी-कभी प्रश्न उठता है कि ईसाइयत को आए 22 सौ वर्ष हुए और इस्लाम के मुश्किल से 17 सौ वर्ष.

जब ये धर्म नहीं थे, तब आज के इनके अनुयायियों के पुरखे किस धर्म के अनुयायी रहे होंगे. इससे पहले के धर्मों में अग्निपूजकों का धर्म था, उनके पहले भी कोई धर्म रहा होगा. और वह धर्म सनातन ही है. जिससे विश्वभर में अलग-अलग नए पंथ तैयार होते गए. यानि कि सभी के मूल में सनातन धर्म. भगवान तक पहुँचने के पंथ, पद्धति और मार्ग में विभेद हो सकता है. विवेकानंद ने अपने संभाषणों में यही कहा. रामधारी सिंह दिनकर ने संस्कृति के चार अध्याय में भी लगभग ऐसी ही व्याख्याएं दीं.

कभी-कभी लगता है कि गाँव के अनपढ़ और आधुनिक शिक्षा से दूर कहे जाने वाले लोग धर्माचार्यों और मौलवियों की अपेक्षा धर्म के मर्म को न सिर्फ ज्यादा जानते हैं, अपितु उसे जीते भी हैं.

मुझे अपने गाँव का वो अली और बजरंगबली वाला दृष्टान्त याद आ रहा है. जब इन दोनों देवों में बँटवारा नहीं हुआ था…. “बात 67-68 की है. मेरे गाँव में बिजली की लाइन खिंच रही थी. तब दस-दस मजदूर एक खंभे को लादकर चलते थे. मेंड़, खाईं, खोह में गढ्ढे खोदकर खड़ा करते. जब ताकत की जरूरत पड़ती, तब एक बोलता.. या अलीईईईई.. जवाब में बाँकी मजदूर जोर से एक साथ जवाब देते…मदद करें बजरंगबली..और खंभा खड़ा हो जाता.

सभी मजदूर एक कैंप में रहते, साझे चूल्हे में एक ही बर्तन पर खाना बनाते. जहाँ तक याद आता है..एक का मजहर नाम था और एक का मंगल.

वो हम लोग इसलिए जानते थे कि दोनों में जय-बीरू जैसी जुगुलबंदी थी. जब काम पर निकलते तो एक बोलता – चल भई मजहर..दूसरा कहता हाँ भाई मंगल.

उनकी एक ही जाति थी..मजदूर और एक ही पूजा पद्धति मजदूरी करना. तालाब की मेंड़ के नीचे लगभग महीना भर उनका कैंप था. न किसी को हनुमान चालीसा पढ़ते देखा न ही नमाज.

सब एक जैसी चिथड़ी हुई बनियान पहनते थे, पसीना भी एक सा तलतलाके बहता था. खंभे में हाथ दब जाए तो कराह की आवाज़ भी एक सी ही थी. और हां लहू का रंग भी पीला नहीं लाल ही था.

तुलसी बाबा कह गए –

रामसीय मैं सब जगजानी. करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी..

बाद में गालिब ने इसकी पुष्टि करते हुए ..मौलवियों से पूछा…या वो जगह बाता दे, जहाँ  खुदा न हो..!

प्रस्तुतकर्ता विश्व संवाद केन्द्र काशी पर

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan