संदेश

Bangladesh Violence लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बांगलादेश घटनाक्रम से भारत को सावधान रहना होगा - अरविन्द सिसोदिया Bangladesh Violence,

चित्र
बांगलादेश घटनाक्रम से भारत को सावधान रहना होगा - अरविन्द सिसोदिया बांगलादेश के घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हिंसा और आराजकता उत्पन्न कर शांती व्यवस्था को छिन्न भिन्न करनें में पाकिस्तान परस्त ताकतें कतई नहीं हिचकती हैं। इसके पीछे बडी ताकतों का पैसा बडा काम करता है। यह बहुत स्पष्ट महसूस हो रहा है कि बांगलादेश को अस्थिर करनें में चीन व पाकिस्तान  की संयुक्त रणनीति है। याद रखिये कि हाल ही में बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चीन गईं थीं और उन्होनें चीन की सभी बातें नहीं मानी थीं और चीन दौरा बीच में छोड कर वापस आ गईं थीं। चीन दौरे से लौटने के बाद हसीना ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि तीस्ता परियोजना में भारत और चीन दोनों की दिलचस्पी थी। लेकिन वह चाहती थीं कि इस परियोजना को भारत पूरा करे।  चीन भारत में घुसपैठ करनें के लिये तीस्ता नदी की परियोजना के द्वारा घुसना चाहता था किन्तु प्रधानमंत्री शेख हसीना के द्वारा चीन के इस षढयंत्र को विफल कर दिया गया । अर्थात बांगलोदेश घटनाक्रम का सबसे ज्यादा प्रभाव भारत पर पढ़ना है , इसलिये भारत का बहुत अधिक सावध...

बांग्लादेश : 30 प्रतिशत थे हिंदू, अब घटकर 9 प्रतिशत रह गए

चित्र
      Bangladesh Violence: तसलीमा नसरीन बोलीं- ‘जिहादिस्तान’ बनता जा रहा है बांग्लादेश, मदरसे फैला रहे हैं नफरत पीटीआई, नई दिल्ली। Published by: अजय सिंह Updated Tue, 19 Oct 2021 02:07 PM IST सार तसलीमा को 1993 में उनके चर्चित उपन्यास ‘लज्जा’ के प्रकाशन के बाद बांग्लादेश से निष्कासित कर दिया गया था। अयोध्या के विवादित ढांचे तोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदू विरोधी दंगों की पृष्ठभूमि में उन्होंने ‘लज्जा’ लिखी थी। विस्तार बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा की घटनाओं से क्षुब्ध मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि उनका देश अब ‘जिहादिस्तान’ बनता जा रहा है। सरकार अपने सियासी फायदे के लिए मजहब का इस्तेमाल कर रही है और मदरसे कट्टरपंथी पैदा करने में लगे हैं। बांग्लादेश से 28 वर्ष पहले निष्कासित तसलीमा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं अब इसे बांग्लादेश नहीं कहती। यह जिहादिस्तान बनता जा रहा है। सभी सरकारों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस्लाम को राजधर्म बना दिया जिससे वहां हिंदुओं और बौद्धों की स्थिति दयनीय हो गई है। पिछले सप...

बांगलादेश : दुर्गापूजा पर हिंसक हमला करने वालों को गिरफ्तार करे

चित्र
 - अरविन्द सिसोदिया    9414180151 बांगलादेश के हिन्दुओं के साथ मजबूती से खडा हों भारत सरकार बांग्लादेश से दो टूक बात करे , हिन्दू संगठन अपने प्रतिनिधि मण्डल बांग्लादेश भेजें । विश्व के अन्यान्य मंचों पर यह मसला उठाया जाये । सोसल मीडिया के माध्यमम से सम्पूर्ण विश्व में बांगलादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हुये हमले को एक्सपोज करें। बांग्लादेश में एक बार नफरत का शिकार बने हिंदू मंदिर, अष्टमी के दिन पंडालों में हुई तोड़फोड़, पीएम शेख हसीना ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 15/10/2021 बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हो रही हिंसा पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीखा हमला बोला है। शेख हसीना ने उपद्रवियों को चरमपंथियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जो कोई भी इस हमले में शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा की सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए उचित दंड दिया जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के लोग थे। बता दें शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे ढाका में ढाकेश्वरी नेशनल टेंपल में हुए इवेंट को अटेंड किया ...