संदेश

Bangladesh incident लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बांगलादेश की घटना से सबक लेते हुये भारत को सर्तकता अधिक जरूरी - अरविन्द सिसौदिया Bangladesh incident

चित्र
  बांगलादेश की घटना से सबक लेते हुये भारत को सर्तकता अधिक  जरूरी - अरविन्द सिसौदिया Learning from the Bangladesh incident, India needs to be more cautious - Arvind Sisodia बांगलादेश से अधिक सर्तकता भारत को जरूरी है क्यों कि भारत में कांग्रेस की सर्वेसर्वा नें सडकों पर उतरने का आव्हान किया और पूरे देश में शाहीन बाग लग गये थे। इसके बाद यह लगातार हो रहा है। मुखौटा पहन कर देश से गद्दारी की जा रही है, बडी बेशर्मी से यह की जा रही है। इसमें भारत की न्यायपालिका तक कई जगह सह भागी दिखी है। भारत तेरे टुकडे होंगे .... वाली अभिव्यक्ति पर न्यायपालिका को स्वयं संज्ञान लेकर नारे लगानें वालों को जेल में डाल देना चाहिये था।  कुल मिला कर एक प्रदेश के अति सम्पन्न लोगों नें कथित किसान आन्दोलन खडा किया मकसद था दिल्ली को दहलाना । हिडनबर्ग की झूठी रिपोर्ट आती है मकसद था भारत के उद्योपतियों को डराना नुकसान पहुंचाना । इस तरह के बहुत सारे झूठ प्रयोजित करनें में कुछ भारत विरोधी ताकतें सक्रीय है। जिनका मूल मकसद भारत की सत्ता पर बांगलादेश की तरह आराजकता के जर्ये काबिज होना है। हलांकी यह भारत में संभव ...