संदेश

Bhajanlal Sharma Government लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वोट ठगने के लिए बने जिलों का दुरुस्तीकरण उचित - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
वोट ठगन के लिये जिले बनानें वालों को जनता ने ही अस्विकार कर दिया,भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा जिलों का दुरुस्तीकरण उचित . अरविन्द सिसोदिया वोट ठगने के लिए कांग्रेस के बनाये जिलों को भजनलाल शर्मा सरकार नें ठीक किये - अरविन्द सिसोदिया  कोटा 29 दिसंबर। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें भजनलाल सरकार द्वारा अव्यवहारिक नये जिलों और संभागीय मुख्यालयों के पुनर्गठन करके दुरुस्त करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गत 21 महीने पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा चुनाव जीतने हेतु वोट ठगने के हेतु से अनावश्यक अव्यवहारिक स्वरूप के भी नये जिले बना दिए थे। उनके द्वारा बनाये 17 जिलों और 3 संभाग केंद्रों के औचित्य की समीक्षा एक उच्चस्तरीय समिति नें की और मानकों पर खरे नहीं उतर रहे उनमें से 9 जिलों और तीनों संभाग केंद्रों को निरस्त कर दिया । जो कि साहसपूर्ण स्वागत योग्यh निर्णय है। सिसोदिया ने कहा कि ज़ब चुनावी लाभ के लिए नये जिले बनाये गये थे जब से ही ये मजाक का विषय बन गये थे, क्योंकि कुछ नये जिले आवश्यकता और मानकों पर पूरी तरह ठीक थे...