संदेश

COVID19 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना पर राजनीति न करे कांग्रेस, उनका पॉजिटिव मुख्यमंत्री सुक्खु सबूत है - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
 कोरोना पर राजनीति न करे कांग्रेस, उनका पॉजिटिव मुख्यमंत्री सुक्खु सबूत है - अरविन्द सिसौदिया चीन से जब सबसे पहले कोविड - 19 दुनिया के अन्य देशों में पहुंचा तब किसी को यह आभाष नहीं था कि वह पूरी कि पूरी अर्थ व्यवस्था को चौपट कर देगा। विज्ञान की तमाम महारत का दावा करने वाले देश औंधे मुंह गिरे होंगे। स्वयं इस पर काबू पानें का दंभ पालने वाला चीन भी उल्टी परिस्थिती में फंसा हुआ होगा ! आज यही हालात कमोवेश फिर से दुनिया के सामनें हैं । कोरोना का नया वेरियंट चीन को तवाह कर रहा है, उसके पास कोई इलाज नाम की चीज नहीं है। शवों के अंबार लगे हुये हैं। 24 / 24 घंटे का इंजार अंतिम संस्कार करने में लग रहे हैं। यह हमें शिकार करे इससे पहले हमारा जागना और उसे परास्त करने  के सभी उपायों पर काम करना अनिवार्य एवं उचित कार्य है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहले भी कोरोना के दोनों हमलों से बहुत अच्छे से मुकाबला किया था। तब कई राज्य सरकारों ने पार्टी लाईन के चक्कर में मानवता के प्रति गैर जिम्मेवारी दिखाई थी। केन्द्र से भेजे गये उपकरणों को पैकेज में से खोला तक नहीं था। वै...