कोरोना पर राजनीति न करे कांग्रेस, उनका पॉजिटिव मुख्यमंत्री सुक्खु सबूत है - अरविन्द सिसौदिया

 कोरोना पर राजनीति न करे कांग्रेस, उनका पॉजिटिव मुख्यमंत्री सुक्खु सबूत है - अरविन्द सिसौदिया


चीन से जब सबसे पहले कोविड - 19 दुनिया के अन्य देशों में पहुंचा तब किसी को यह आभाष नहीं था कि वह पूरी कि पूरी अर्थ व्यवस्था को चौपट कर देगा। विज्ञान की तमाम महारत का दावा करने वाले देश औंधे मुंह गिरे होंगे। स्वयं इस पर काबू पानें का दंभ पालने वाला चीन भी उल्टी परिस्थिती में फंसा हुआ होगा !

आज यही हालात कमोवेश फिर से दुनिया के सामनें हैं । कोरोना का नया वेरियंट चीन को तवाह कर रहा है, उसके पास कोई इलाज नाम की चीज नहीं है। शवों के अंबार लगे हुये हैं। 24 / 24 घंटे का इंजार अंतिम संस्कार करने में लग रहे हैं। यह हमें शिकार करे इससे पहले हमारा जागना और उसे परास्त करने  के सभी उपायों पर काम करना अनिवार्य एवं उचित कार्य है।

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहले भी कोरोना के दोनों हमलों से बहुत अच्छे से मुकाबला किया था। तब कई राज्य सरकारों ने पार्टी लाईन के चक्कर में मानवता के प्रति गैर जिम्मेवारी दिखाई थी। केन्द्र से भेजे गये उपकरणों को पैकेज में से खोला तक नहीं था। वैक्सीनेशन का मजाक उडाया था। मगर अब किसी मुगालते में मत रहना सामनें चीन उदाहरण बन कर खडा है।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर भारत सरकार का स्वास्थय मंत्रालय एर्लट मोड पर है। स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है। एडवाईजरी जारी की जा चुकी है। अब चिन्ता करने की जरूरत प्रांतों की राज्य सरकारों की भी है। क्यों कि सभी प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय क्षमतायें अनके पास ही है। उनके नेतृत्व में ही स्थानीयस्तर पर काम होना है।


कारोना को लेकर सर्तकता की जरूरत का उदाहरण यही है कि हिमाचल के नये - नये मुख्यमंत्री बनें सुखविन्दर सिंह सुक्खू , जो कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में राहुल गांधी के साथ 14 किलो मीटर चले हैं। वे दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलना चाहते थे, इसी क्रम में उनका कोविड टेस्ट हुआ जिसमें वे पोजिटिव पाये गये। इसलिये राहुल की यात्रा और कोविड गाईड लाइन में तालेमेल होना ही चाहिये। राहुल को सौ भारत जोडो यात्रा करने से कोई मना नहीं कर रहा है। वे लगातार चक्कर लगाते रहें स्वागत है।  वे तो भाजपा के लिये लाभदायक 7 स्टार प्रचारक का काम करते हैं। सवाल कोरोना को फैलने से रोकनें का है। उनका मुख्यमंत्री स्वयं गवाह है। इसलिये राजनीति से ऊपर उठ का विचार करना चाहिये।


 ----------------------

 Covid 19 India: 

कोविड को लेकर सभी पक्ष अलर्ट रहें, भीड़ वाली जगह मास्क की सलाह, तीसरी खुराक

21 Dec 2022
Covid 19 Situation in India: कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिर से शुरू की गई है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पाजिटिव सैंपलों को जुटाया जा रहा है।  

Health Minister Mandaviya chairs meeting over COVID19 situation

चीन समेत कुछ देशों में एक बार फिर सिर उठा रहे कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसके बाद मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। सभी संबंधित पक्षों को इसे लेकर सतर्क व सावधान रहना है। उधर, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना टीकों की तीसरी या ऐहतियाती खुराक अनिवार्य है। इसे सभी को लेना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगह मास्क पहने की सलाह भी दी गई है।


बैठक के बाद मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ देशों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हमने विशेषज्ञों व अधिकारियों के साथ देश में हालात की समीक्षा की। कोविड अभी गया नहीं है। सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सतर्क रहें और निगरानी को मजबूत करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।'

"In view of rising cases of #COVID19 in some countries, reviewed the situation with experts and officials today. COVID is not over yet. I have directed all concerned to be alert and strengthen surveillance. We are prepared to manage any situation," tweets Union Health Minister pic.twitter.com/C2PIygymS6

— ANI (@ANI) December 21, 2022

सिर्फ 27-28 फीसदी लोगों ने लगवाई तीसरी खुराक : डॉ. पॉल
बैठक में शामिल नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश के सिर्फ 27-28 फीसदी लोगों ने अभी कोरोना टीकों की ऐहतियाती या तीसरी खुराक लगवाई है। हम अन्य सभी से, खासकर बुजुर्गों से अपील करते हैं कि वे यह डोल लें। यह खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए निदेर्शित है।
 
Only 27-28% of people have taken precaution dose. We appeal to others, especially senior citizens, to take precaution dose. Precaution dose is mandated and guided to everyone: Dr VK Paul, Member-Health, NITI Aayog after Union Health Minister's meeting on COVID pic.twitter.com/G1mL80XwXt

— ANI (@ANI) December 21, 2022

दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू
इस बीच, कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिर से शुरू की गई है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पाजिटिव सैंपलों को जुटाया जा रहा है। लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। इससे पता चल पाएगा की कोरोना का कोई नया वैरिएंट तो नहीं पनप रहा है। गौरतलब है कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के नए मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।

इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि मंगलवार को जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी। आज बैठक आयोजित कर देश में हालात की समीक्षा की। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल, कोविड-19 वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा, डीजी-आईसीएमआर डॉ. राजीव बहल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और डीजीएचएस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. अतुल गोयल शामिल हुए।

आईजीआई एयरपोर्ट पर होगी रेंडम जांच
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर से रेंडम जांच की जाएगी। सूत्रों की माने तो कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि किसी भी यात्री में कोई लक्षण तो नहीं। यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

देश में हालात अभी नियंत्रण में
पिछले कुछ दिनों के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते भारत में 12 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले तीन दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है।

चीन में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 का कहर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि चीन में फिलहाल बढ़े मामलों के लिए ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट जिम्मेदार है। वहां अगले तीन माह में तीन कोरोना लहरें आने का खतरा है। इससे 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं और 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई गई है।

गुजरात में मिला था पहला केस
इस वैरिएंट का खतरा भारत में भी हो सकता है। अक्तूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने देश में इस वैरिएंट के कारण संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की थी। भारत के अलावा कई यूरोपीय देशों में भी इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है।

INSACOG डेटा से पता चलता है कि दुनियाभर में पाए गए ओमिक्रॉन के लगभग सभी सब-वेरिएंट भारत देखे जा चुके हैं। फिलहाल हम स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में स्थिति नियंत्रण में है।

भारत में जोखिम कम : डॉ. अरोड़ा
भारत में कोरोना के जोखिम के बारे में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा कहते हैं, चीन में व्यापक रूप से कोविड संक्रमण की खबरें हैं। जहां तक भारत में इसके खतरे की बात है तो यहां बड़े पैमाने पर लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिससे संक्रमण का जोखिम काफी कम है।

------------------------------------------

 हिमाचल : सीएम सुक्खू कोरोना संक्रमित, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल से मिले थे, विस शीत सत्र स्थगित

9 Dec 2022

शिमला/ बीते शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शामिल होकर 14 किलोमीटर तक पैदल सफर किया था।

विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम सुक्खू का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था जिसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

बीते शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शामिल होकर 14 किलोमीटर तक पैदल सफर किया था। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू राहुल गांधी से गले भी मिले थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य विधायक भी इस दौरान उनके साथ थे। यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी के साथ विधायकों ने साढ़े चार घंटे का सफर किया था।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। 21 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली आभार रैली और विधानसभा शीत सत्र स्थगित कर दिया गया है। शीत सत्र का शेड्यूल दोबारा तय होगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने यह जानकारी दी। तीन से चार दिन बाद दोबारा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कोविड टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यक्रम तय होंगे। हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 22 से 24 दिसंबर तक विधानसभा सदन तपोवन धर्मशाला में होना था। इस बाबत अधिसूचना जारी हो चुकी थी।

----------------------------------------------------------

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बुलाई बड़ी बैठक


चीन में कोरोना के तेजी से प्रसार के बीच भारत अभी से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए पॉजिटिव केसों का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है, ताकि अगर कोई नया वैरिएंट मौजूद हो तो उसका पता लगाया जा सके. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बुधवार 21.12.2022 को स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.

नई दिल्ली, चीन में कोरोना के बढ़ते केस ने भारत सरकार की चिंता दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आ रहे कोरोना आंकड़ों के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर एक समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें कि चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महामारी विशेषज्ञों का चीन में कोरोना विस्फोट को लेकर किया जा रहा दावा चौंकाने वाला है. दावा किया जा रहा है कि अगले 90 दिनों चीन की 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में होगी. न सिर्फ चीन बल्कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसके बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को 11.30 बजे 'अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य को ध्यान' में रखकर कोविड पर एक अहम मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. इस मीटिंग में स्वास्थ्य महकमे से जुड़े बड़े बड़े अफसर शामिल होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार मीटिंग में स्वास्थ्य, आयुष विभाग के सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा फार्मास्यूटिकल्स विभाग, बायो तकनीक विभाग, ICMR के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल,  NTAGI चेयरमैन एन के अरोड़ा और दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. 

*केंद्र ने शुरू की जिनोम* सीक्वेंसिंग की तैयारीइस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला को भेजे ताकि वहां इस सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग हो सके और अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट पनपता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि इस तरह की कवायद से देश में मौजूद नए वैरिएंट, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में मदद लेगी, और फिर इसके आधार पर केंद्र सरकार आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी.  बता दें कि इस वक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और INSACOG देश में कोरोना के ट्रेंड पर नजर रखे हुए हैं. कोरोना से लड़ने के लिए भारत की पांच स्तरीय रणनीतिकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत ने अबतक अपनी पांच स्तरीय रणनीति टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीका और कोविड के अनुसार व्यवहार की मदद से कोरोना का प्रसार रोकने में सफल रहा है. इस वक्त देश में हर सप्ताह कोरोना के करीब 1200 केस आ रहे हैं. 

राजेश भूषण ने कहा कि अभी भी दुनिया में कोरोना को लेकर चुनौतियां बरकरार हैं. इस वक्त दुनिया भर में हर सप्ताह कोरोना के 35 लाख मामले आ रहे हैं. 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राजेश भूषण ने कहा कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोरोना मामलों की अचानक तेजी को देखते हुए भारत में कोरोना के सभी पॉजिटिव केसों का जिनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है. ताकि नए वैरिएंट को ट्रैक किया जा सके.

*भारत के लिए राहत*इस बीच मंगलवार को एंटी टास्क फोर्स के वरिष्ठ सदस्य और कोविड टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि भारत को चीन की स्थिति से चिंतित होने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें अलर्ट रहना होगा. उन्होंने कहा कि हम सुन रहे हैं कि चीन में कोरोना वायरस फिर तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन भारत की बात करें तो यहां बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा चुका है. यहां व्यस्कों को टीका लग चुका है. एनके अरोड़ा ने ये जानकारी भी दी है कि दुनिया में अब तक जितने भी कोरोना के सब वैरिएंट आए हैं, उनके मामले भारत में मिल चुके हैं. हमें नए वैरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

*6 लाख 4 हजार 766 पॉजिटिव केस*कोरोना डाटा पर नजर रखने वाली संस्था वर्ल्डोमीटर के अनुसार 19 दिसंबर को दुनिया में कोरोना के  6 लाख 4 हजार 766 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए. अगर 7 दिनों का औसत देखें तो दुनिया में रोजाना 5,87,857 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो रहे हैं.

इन आंकड़ों के बीच चीन की स्थिति बेहद खराब है. सोशल मीडिया के जरिये आ रही तस्वीरों में चीन में कोरोना का विस्फोट दिख रहा है. यहां के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं. दवा दुकानों में भारी भीड़ है. बुखार और सिरदर्द की कई जरूरी दवाएं चीन में आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. बीजिंग के मुर्दाघरों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किया जा रहा है.  

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग