प्रधानमंत्री मोदी की हत्या को उकसावा करनें वाली कांग्रेस की मान्यता रद्द हो - अरविन्द सिसोदिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  खिलाफ अनाप सनाप बेहूदा बोलने वाली कांग्रेस, एक  बार फिर अत्यंत आपत्तिजनक भाषा के कारण घिर चुकी है। यह भाषा इसलिए भी आपत्तिजनक है कि यह देश के प्रधानमंत्री की हत्या करनें की प्रेरणा दे रही है।

यह बहुत ही निंदनीय एवं आपराधिक मानसिकता से भरा है, यह लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध भी है और पूरी तरह असंवेधानिक है। इसका खंडन कॉंग्रेस के किसी भी महत्वपूर्ण पदाधिकारी नें नहीं किया है। इसलिए चुनाव आयोग को सबसे पहले तो कॉंग्रेस की मान्यता रद्द करनी चाहिए और मध्यप्रदेश पुलिस को इस नेता को तुरंत जेल में डालना चाहिए।

वाक्या, मध्यप्रदेश  के पन्ना जिले का है....

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या का आव्हान किया,

विवादित बयान पर पुलिस के  एफआइआर दर्ज की 

Raja Pateria Video:-
Rajpal Singh Sisodiya (@rpssisodiya) tweeted at 6:41 am on Mon, Dec 12, 2022:
यह है ⁦@INCIndia⁩ का असली चेहरा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता श्री राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे है ⁦@BJP4India⁩ ⁦@BJP4MP⁩ ⁦@vdsharmabjp⁩ ⁦@HitanandSharma⁩ ⁦⁦@LokendraParasar⁩

 

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो।

Updated: | Mon, 12 Dec 2022

Raja Pateria Congress:

पन्ना। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने आज सुबह ( 12 दिसंबर 2022 को ) ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है। इसके पहले भी पटेरिया भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं।

भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, यह कांग्रेस का असली चेहरा है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राजा पटेरिया ने यह बयान पन्ना जिले के पवई तहसील में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया।

वहीं, दूसरी तरफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत निंदनीय बयान है। इस मामले में पन्ना एसपी को तुरंत एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दे रहा हूं। इटली की मानसिकता मुसोलिनी वाली रहती है। इसके बाद पन्ना में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
------
"मोदी की हत्या कर दो...", कांग्रेस नेता ने दिया बवाली बयान, फिर कहा - "मैं गांधी को मानता हूं"

"ये मोदी चुनाव खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों को, आदिवासियों को और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. ( हत्या यानी हराने का काम करें. ) "

----

मैं गांधी को मानने वाला- पटेरिया
बयान वायरल होने के बाद राजा पटेरिया ने सफाई दी है. उन्होंने दावा किया कि वीडियो एडिटेड है और जो भी वीडियो में जा रहा उनका वो मतलब नहीं था.

बातचीत में पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर फैलाया जा रहा है. उनके कहने का मतलब मोदी को अगले चुनाव में हराना है. यह बोलने के बहाव में निकल गया. लेकिन जिस व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड किया, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

स्वतंत्रता दिवस की कविताएं

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू