गुजरात के गौरव मोदी जी की कार्यक्षमता से भारत सुरक्षित है और चीन में लॉक डाउन - अरविन्द सिसौदिया


गुजरात के गौरव मोदी जी की कार्यक्षमता से भारत सुरक्षित है और चीन में लॉक डाउन - अरविन्द सिसौदिया

पिछले कुछ महीनों से लगातार चीन में बेकाबू कोरोना के कारण लॉक डाउन की खबरें आ रहीं हैं। जिनपिंग सरकार के खिलाफ वहां विशेषकर छात्र भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। चीन के राष्ट्रपति को अपने शासनकाल का सबसे बडा विरोध सहन करना पड़ रहा है । कोरोना के पश्चात के प्रभाव से दूसरे देशों में भी भयंकर मंहगाई, आपूर्ति असन्तुलन जैसे प्रभाव देखनें मिल रहे हैं। जिन्होनें वहां विद्रोह को जन्म दिया या सरकारों को बदल दिया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के एक दो नहीं , बल्कि 140 करोड नागरिक भय मुक्त जीवन जी रहे हैं। मंहगाई और आपूर्ती असन्तुलन भी वैसी नहीं है। जैसी दूसरे देशों में देखी जा रही है। कुल मिला कर भारत भय मुक्त जीवन जी रहा है।

कोरोना के समय यदि कोई राजनेता दुनिया में इस जंग से संजीदगी और सर्तकता से लड रहा था तो वह थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ! कांग्रेस और कई दलों के लोग मजाक बनाते थे, थाली पीटनें से कोरोना भाग जायेगा क्या, दीपक जलानें से कोरोना भग जायेगा  क्या ? चलो हटो ये तो बीजेपी की वैक्सीन है में नहीं लगवाता !

रात रात भर जाग कर , प्रयोगशालाओं में भटक भटक कर वह शख्स अपने देश के नागरिकों की जान बचानें की चिन्ता कर रहा है। जो सच्चेमन से काम करता है, उसकी भगवान भी सुनता है। भारत की वैक्सीनें न केवल कारगर निकलीं बल्कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ वैक्सीनें साबित हुई । इतना ही नहीं इन वैक्सीनों के उत्पादन को उस स्तर तक ले जाना जिससे सैंकडों करोड़ देशवासीयों का जीवन सुरक्षित रखा जा सके और पूरे देश को सुरक्षित करे दिखाया , वैक्सीन की कारगरता को प्रमाणित करके दिखाया । यह माद्दा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ही था। उनकी कार्यक्षमता, कार्यकुशलता और सही सोच का नतीजा था । जो आज भारत सुरक्षित है और चीन जूझ रहा है।

बिना किसी भी भेदभाव के वैक्सीन लगी, सबको लगी, एक नहीं दो दो बार लगी । मुॅफत लगी । फिर देशवासी क्यों धन्यवाद नहीं दें। कुछ मानसिक विकृतीवाली सोच में डूबे विरोधियों को इससे भी पेट दर्द है कि मोदीजी को धन्यवाद क्यों किया जा रहा है। अरे भई शरीर में जान बचा है, उस एक महान व्यक्ति के कारण बचा है। उनके उत्साह , उनकी प्रेरणा से जाग्रह हुई भावना के कारण बचा है। इसलिये तहे दिल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार कोटि कोटि धन्यवाद।

हम सभी भारतवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उनके प्रयासों से हमारे शरीरों में सांसे हैं।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....