जनता को कष्ट का कारण बनें अधूरे काम जल्दी पूरे करवायें ” - अरविन्द सिसोदिया


भाजपा नेता ने चेताया

अधिकारीगण भाजपा पर झूठे  मुकदमे ठोकने के बजाय संवैधानिक जवाबदेही निभायें - सिसोदिया

" खुद की पीठ थपथपाने के बजाये, जनता को कष्ट का कारण बनें अधूरे काम जल्दी पूरे करवायें  " - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 10 दिसंबर । भाजपा के राजस्थान प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोटा से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल को आगाह करते हुए प्रेस के माध्यम से मांग की है कि खुद की पीठ थपथपाने के बजाये, शेष चल रहे बहुत सारे वायदे और भिन्न भिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करवायें । विशेष कर जनता को कष्ट का कारण बनें निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें, अब समय शेष नहीं है। यूं भी 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे हो रहें और भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचतें ही बहुत कुछ होता प्रतीत हो रहा है। इसलिये अधूरे और शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जाना चाहिये।

सिसोदिया ने कहा है कि " भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में जो अभी तक का सार निकल कर आ रहा है वह न प्रदेश सरकार का भला करने वाला दिख रहा है न ही कोई खास रिस्पांस देने वाला रहा है। चलते चलते थोड़ा बहुत कह देना पर्याप्त नहीं होता है। वाजिव रिस्पांस हाड़ौती को नहीं मिला । जनता की लाखों  आंखों ने अखबार और चैनल के माध्यम से जो देखा , सुना वह हाडोती और राजस्थान की गरिमा और सम्मान के अनुकूल नहीं रहा है। "

सिसोदिया ने कहा आम जनमत राजनीति से ऊपर उठ कर सोचती समझती है। भले ही अपने भले के लिये स्थानीय विधायक मंत्री ने डांस किया हो , वीडियो बनवाया हो , मगर यात्रा का सार अधूरे कामों को डांस करवाता महसूस हो रहा है। इसलिये राजस्थान सरकार को तुरंत अपने अधूरे कामों को और शेष वादों को पूरा करने में जुट जाना चाहिये।

सिसोदिया ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हाड़ौती में सिर्फ ठेकेदारों को मजा आया है, बांकी सभी परेशान रहे हैं। दो महीनों में राज्य सरकार ने जो पानी की तरह पैसा बहाया उसका ठीक से धन्यवाद भी नहीं मिला है।

भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक सिसोदिया ने सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित सैकड़ों नागरिकों पर मुकदमा दजे करने पर कहा है कि " राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों ने जिस तरह अपनी कर्तव्यनिष्ठा को छोड कर कांग्रेस सरकार की जी हजूरी की है। वह सब इन चार साल के अखबारों में और फाईलों में दर्ज है। समस्या बताना, ज्ञापन देना , मांग रखना लोकतंत्र का हिस्सा है, इसे संविधान अधिकार प्रदान करता है। घुमा फिरा कर धाराएं लगा कर, मुकदमे लाद कर जनता की आवाज एवं भाजपा के संघर्ष को कोई रोक नहीं सकता। सरकारे आती जाती रहती हैं। प्रशासन को निष्पक्ष एवं तटस्थ रहना चाहिये।"

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रदेश सह संयोजक
भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग, राजस्थान।
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta