कोरोना से बडी समस्या, राजनैतिक कोरोना की है - अरविन्द सिसौदिया Political corona



कोरोना से बडी समस्या, राजनैतिक कोरोना की है - अरविन्द सिसौदिया
Political corona is a bigger problem than Corona - Arvind Sisodia

भारत में जब संविधान बन रहा था , तब श्रेष्ठ लोकतंत्र की चिन्ता कतई नहीं की गई, ज्यादातर संविधान ब्रिटेन की व्यवस्थाओं से प्रभावित था, थोडा इधर उधर से ले लिया गया । यही बजह है कि भारतीय लोकतंत्र लूटतंत्र में तबदील हो गया । राजनीति में जिसने भी जनप्रतिनिधित्व प्राप्त कर लिया , वह सम्पन्न और अति सम्पन्न जरूर बन गया कुछ अपवादों को छोड कर ।
When the constitution was being made in India, the best democracy was not worried at all, most of the constitution was influenced by the systems of Britain, a little was taken from here and there. This is the reason that Indian democracy has turned into a loot system. Whoever got public representation in politics, he definitely became rich and very rich except for a few exceptions.

लोकतंत्र की सड़क से लेकर संसद तक मात्र स्वछंदता सर्वोपरी है। जिम्मेवारी जबावदेही से सब बचे हुये हैं। यही बजह है कि कोरोना जैसी मानवसभ्यता को समाप्त कर देने वाली विभीषिका में भी जिम्मेवार राजनेताओं से भी मक्कारी,गद्दारी और मसखरी जैसा व्यवहार होता रहा है।
From the road of democracy to the Parliament, only independence is paramount. Everyone is saved from responsibility and accountability. This is the reason why responsible politicians are being treated like frauds, traitors and pranksters even in a pandemic like Corona which has destroyed human civilization.

भारत की चिन्ता गैरजिम्मेवार लोकतांत्रिक वातावरण की है। वैज्ञानिक बडी और कडी मेहनत से वैक्सीन बनाते हैं। राजनैतिक राजकुमार उसे भाजपा की वैक्सीन बता कर बहिस्कार का वातावरण बनवाते हैं और जनता की जान जोखिम में डालते हैं।
India's concern is about irresponsible democratic environment. Scientists make vaccines with great and hard work. Political princes create an atmosphere of boycott by calling it BJP's vaccine and put the lives of the people at risk.

राजनैतिक दल मूलरूप से किसी भी देश के फैंफडों से कम नहीं होते, इनकी ऑक्सीजन सप्लाई से ही शरीर की स्वस्थता और जीवन होता है। इनका कर्त्तव्य है दूषित वायु कार्बनडाई ऑक्साईड को बाहर निकालने का ! मगर जब ये स्वयं कार्बनडाई ऑक्साईड बन जायेगे तो प्रदूषण तो बडना ही है। यही कारण है कि अब राजनीति का स्तर प्रदूषण जैसा हो गया है।

Political parties are basically no less than the lungs of any country, the health and life of the body is due to their oxygen supply. It is their duty to remove carbon dioxide from the polluted air. But when they themselves become carbon dioxide, then pollution is bound to increase. This is the reason that now the level of politics has become like pollution.

निश्चित रूप से कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सिंहासन से बाहर कर दिया है। मगर विचार कीजियेगा आपको भारत की जनता ने सिंहासन से नीचे उतार दिया है। क्यों कि आपने उनका विश्वास खो दिया। याद रखिये जब भी आप मोदी जी को गाली देते हो तो यह गाली देश को दी जाती है, क्यों कि मोदी जी देश की जनता के द्वारा चुने हुये प्रधानमंत्री है। वे सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुये कोई राजकुमार नहीं हैं। उन्हे जनमत ने सिंहासन पर बिठाया है और वे जिम्मेवारी से काम करके सत्ता में हैं।
Certainly the Congress has been ousted from the throne by the BJP under the leadership of Narendra Modi. But consider that the people of India have thrown you down from the throne. Because you have lost their trust. Remember, whenever you abuse Modi ji, this abuse is given to the country, because Modi ji is the Prime Minister elected by the people of the country. He is not a prince born with a golden spoon in his mouth. Public opinion has put him on the throne and he is in power by working responsibly.

देश ने हजारों वर्षों से देश में मौजूद गद्दारों के कारण नुकसान उठाया है। भारत के ही लोग मुगलों और ब्रिटिशों के लिये सैनिक बन कर लडे और भारत को ही पराजित किया । इस तरह की परिस्थिती देश अब फिर से सहनें तैयार नहीं है। अब भोर हो चुकी है, जनजागरण हो रहा है। देश अपने अस्तित्व की चिन्ता करने लगा है। सही साथों में सिंहासन सौंपने का सामर्थ्य देश ने पा लिया है।

The country has suffered for thousands of years due to the traitors present in the country. The people of India fought as soldiers for the Mughals and the British and defeated India itself. The country is not ready to tolerate such a situation again. Now it is dawn, public awareness is happening. The country has started worrying about its existence. The country has got the ability to hand over the throne to the right people.

देश ने देखा है, राजनैतिक भेदभाव और राजनैतिक लक्ष्यों के साये में कोरोनाकाल में व्यवहार हुआ, ऑक्सीजन उत्पादन की जरूरी प्लांट खोले नहीं गये, भारत सरकार ने जो उपकरण भेजे उन्हे खोल कर चैक तक नहीं किया गया, दवाओं का अभाव रहा भी और उत्पन्न भी किया गया । भारत को बचानें में आयुर्वेद ने भी बहुत मदद की । अब समय है, सब कुछ पॉजिटिव सोच से पूर्व व्यवस्थाओं को माकूल करने की ।
The country has seen, in the shadow of political discrimination and political goals, there was behavior during the Corona period, plants necessary for the production of oxygen were not opened, the equipment sent by the Government of India was not opened and even checked, there was a shortage of medicines and production was also done. was done . Ayurveda also helped a lot in saving India. Now is the time to adjust the arrangements before everything with positive thinking.

चीन की जो स्थिती है वह अब छुपी नहीं है। वहां कोरोना और लॉक डाउन ने सब कुछ बर्वाद कर दिया है। कोरोना के पूर्व अनुभव भी तमाम दुनिया में उदाहरण बन कर बर्बादी की गाथा गा रहे हैं। समय सावधानी का है। देश ने पहले राजनैति कोरोना को भी भुगता है। अब इससे बाज आयें।
The condition of China is no longer hidden. There Corona and the lock down have ruined everything. The former experiences of Corona are also singing the saga of destruction by becoming an example in the whole world. Time to be careful. The country has also suffered the first political corona. Now stop it.

भारत कोरोना से निबंट लेगा, समस्या राजनैतिक कोरोना की है !
India will deal with Corona, the problem is of political Corona !


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू एकता क्यों आवश्यक है

उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद तो पद छोडो बेशर्म केजरीवाल जी - अरविन्द सिसोदिया

जान बचानें वाली वेक्सीन से ही जिन्दा है, भ्रम न फैलाएं - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस राज में " आतंकवादियों " को होती है खून की होली खेलने की खुली छूट

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कैलाश मानसरोवर के बिना भारत अधूरा है - इन्द्रेश कुमार

कोई भी बच नहीं सकता ईश्वर ने न्याय से Justice of God

कांग्रेस, ओबीसी आरक्षण में मुसलमानों के पक्ष में सेंधमारी कर रही है - अरविन्द सिसोदिया