राहुल गांधी का बयान एमओयू के तहत, वे चीन के अधिवक्ता की तरह बोलते हैं - अरविन्द सिसौदिया china crisis rahul

 


राहुल गांधी का बयान एमओयू के तहत, वे चीन के अधिवक्ता की तरह बोलते हैं - अरविन्द सिसौदिया

राहुल गांधी ने भारत यात्रा जोडा के 100 वे दिन पर जयपुर राजस्थान में पत्रकारवार्ता के दौरान बहुत ही शर्मनाक बयान तवांग की घटना को लेकर भारतीय सेना के विरूद्ध दे दिया, जो सत्य के भी विपरीत है !  वे चीनी मामलों में अक्सर वही भाषा बोलते रहे है,जिससे चीन को फायदा हो। हो सकता है कि उनको चीन से संदर्भ ब्रीफिंग आती हो ? क्यों कि उन्होने चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के साथ अपना एम ओ यू किया हुआ है।  हस्ताक्षर करते हुये कई तस्वीरें सपरिवार इन्टरनेट पर मौजूद है। वह एम ओ यू आज तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। वे भारत के विरूद्ध क्या क्या संधि करके आये हैं , यह प्रश्न आज भी बना हुआ है।

राहुन गांधी का बयान शुद्धरूप से चीन का हित चिन्तन था, चीन की आवाज था । इसी कारण उनके बयान की घोर निंदा हुई है। वे क्षमा मांग भी लें तो भी, कुछ नहीं होना वे चीन को फायदा पहुचानें का काम तो कर चुके हैं। यह दूसरी बात है कि उनकी बात पर कोई भी विश्वास नहीं करता है।

राहुल गांधी का बयान इस तरह का जैसे वे वहीं मौजूद थे। जब आपने कुछ भी प्रत्यक्ष देखा नहीं तो इतना बडा झूठ कैसे बोल सकते हो। देश को गुमराह करनें की कोशिश ही नहीं देश की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान करने वाले महान सैनिकों यह अपमान है। यह अक्ष्मय है। इसके लिये कोई माफी नहीं बनीं । यह दण्डनीय है। कम से कम संसद के सदन से अविलम्ब सदस्यता समाप्त होनी चाहिये। संदिग्ध कांग्रेस की मान्यता भी समाप्त होनी चाहिये ।
...........................
राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन पर तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से राहुल गांधी को ऐसे बयान को लेकर पीटने की सलाह दी है ।

भारतीय सेना को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा  कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने राहुल गांधी का चरित्र जयचंद की तरह बताया है.  भाजपा  प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
--------------------
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय सेना के खिलाफ अमर्यादित बयान देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से लग रहा है कि कांग्रेस चीन के साथ खड़ी है.

डॉ. पूनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत की सेना पूरी मजबूती से देश की सुरक्षा के साथ दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जिसमें चाहे सर्जिकल स्ट्राइक की बात हो या अरुणचाल प्रदेश में बॉर्डर पर चीनी सैनिकों को खदेडकर भारत की सीमा की सुरक्षा की बात हो. हर मोर्चे पर स्वाभिमान के साथ भारत की सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हम सभी भारतीयों को हमारी भारतीय सेना के शौर्य, स्वाभिमान और साहस पर गर्व है.
ब्ीपदं ब्वदजतवअमतेलः चीन को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौतरफा घिर गए हैं. बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी से सीधे तौर पर सवाल पूछ रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया, जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है.

--------------------------

राहुल गांधी ने कहा, “चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी.“ राहुल के इस बयान पर राजस्थान के भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा, “एक तरफ आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी देश के जवानों के शौर्य व पराक्रम पर बार-बार प्रश्नचिन्ह उठाते हैं. ऐसी निम्न स्तर की टिप्पणियों से इनका चरित्र देश के समक्ष उजागर हो रहा है.“

बीजेडी ने भी किया कांग्रेस पर वार
ओड़िसा के गृह मंत्री तुषार कांती बेहेरा ने कहा, “राहुल गांधी की सेना पर टिप्पणी ठीक नहीं है. सेना हमारी शान है. पाकिस्तान भारत के राज्यों को अलग न समझे, देश के लिए हम सब एक हैं.“

चीनियों के प्यार में राहुल ने सभी सीमाओं को किया पार
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. वीडियो की सत्यता के बावजूद उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?“

कांग्रेस सरकार में हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे दुश्मन
भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, “दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो भारतीय सैनिकों को पीट सके, निश्चित रूप से उनके शासन काल का याद होगा जब छोटे-छोटे देश के सैनिक आते थे और हमारे सैनिकों का सर काटकर ले जाते थे. ये मोदी सरकार है, जिसने भारत की आन बान में गुस्ताखी की उसको घर में घुसकर मारा है.“

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग