पूर्वजों के धर्म स्थलों पर मौजूद बही खाते, इतिहास लेखन की वैज्ञानिक विधा, इसका संरक्षण होना चाहिये।

तीर्थ स्थानों के पंडे
क्या कभी आप बद्रीनाथ, केदारनाथ , हरिद्वार, गया जी आदि की यात्रा पर गए हैं ???
यहाँ के पण्डे आपके आते ही आपके पास पहुँच कर आपसे सवाल करेंगे...
आप किस जगह से आये है??
मूल निवास?
आदि पूछेंगे और धीरे धीरे पूछते पूछते आपके दादा, परदादा ही नहीं बल्कि परदादा के परदादा से भी आगे की पीढ़ियों के नाम बता देंगे जिन्हें आपने कभी सुना भी नही होगा...
और ये सब उनकी सैंकड़ो सालों से चली आ रही किताबो में सुरक्षित है...
विश्वास कीजिये ये अदभुत विज्ञान और कला का संगम है...
आप रोमांचित हो जाते है जब वो आपके पूर्वजों तक का बहीखाता सामने रख देते हैं...
आपके पूर्वज कभी वहाँ आए थे और उन्होंने क्या क्या दान आदि किया...
लेकिन आजकल के शहरी इन सब बातों को फ़िज़ूल समझते हैं उन्हें लगता है कि ये पण्डे सिर्फ लूटने बैठे हैं जबकि ऐसा नही है...
गया यात्रा के दौरान यदि आपके पैसे चोरी हो गए थे या गिर जाएं , तो आप बहुत घबरा जायेंगे, कहाँ रहेगा खायेगा आदि, तो पण्डे आपकी हरसंभव मदद करेंगे , 
ये तीर्थो के पण्डे हमारी सभ्यता,संस्कृति के अटूट अंग है इनका अस्तित्व हमारे पर ही है...
अपनी संस्कृति बचाइए और इन्हें सम्मान दीजिये...
वैसे हिन्दुओ के नागरिकता रजिस्टर हैं ये लोग...
पीढ़ियों के डेटा इन्होंने मेहनत से बनाया और संजोया है...इसीलिए कहते हैं हमारा सनातन धर्म सिर्फ धर्म ही नहीं है बल्कि हमारी धार्मिक विरासत है ।
इन्हें सम्मान देना चाहिए ,संरक्षण होना चाहिये।
 
pandas of pilgrimage places

Have you ever visited Badrinath, Kedarnath, Haridwar, Gaya ji etc???
The pandas here will reach you as soon as you come and ask you questions...
Where are you from??
original residence?
Adi will ask and while asking slowly, not only your grandfather, great-grandfather, but also from the great-grandfather's great-grandfather, you will tell the names of generations ahead, which you may have never even heard of...
And all this is safe in their books which have been running for hundreds of years...

Believe me, this is a confluence of amazing science and art...
You get thrilled when they put the account books of your ancestors in front of you...
Did your forefathers ever come there and what donations etc. did they make?
But today's urbanites think all these things are useless, they think that these Pandas are sitting only to loot, whereas it is not so...

If your money was stolen or dropped during Gaya Yatra, you will be very nervous, where will it stay, eat etc., then Pandey will help you in every possible way,
These pilgrims are an integral part of our civilization and culture, their existence depends only on us.
Save your culture and give respect to them...
By the way, these people are the citizenship register of Hindus.

They have created and preserved the data of generations with hard work... That's why it is said that our Sanatan Dharma is not just a religion but our religious heritage.
They should be respected, protected.

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism