देश के सम्मान से खेलना बंद करे क्रिकेट बोर्ड - अरविन्द सिसौदिया

 


 भारतीय टीम में बार बार बदलाव कर , देश के सम्मान से खेलना बंद करे भारतीय क्रिकेट बोर्ड - अरविन्द सिसौदिया

सूर्य कुमार यादव मध्यक्रम में बहुत अच्छे वेट्समैन साबित हुये है, बांगलादेश दौरे पर उन्हे बाहर करने की कोई तुक नहीं है। इस तरह का निर्णय सामनें वाली टीम को जीतनें का अवसर  देना ही कहलाता है।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की अनेकों पराजयों को देखने के बाद लगने लगा है कि टीम से ज्यादा दोष टीम चयनकर्ताओं में है, जो बार बार टीम में बदलाव करके, कभी इसे आराम के नाम पर बिठा देते हैं तो कभी उसे आराम के नाम पर बिठा देते है। यह खिलाडियों की लय को तोडना होता है। 


भारतीय टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 360 डिग्री के धमाकेदार प्लेयर सूर्यकुमार यादव जब भी क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वे अपनी गेदबाजी की लय भूल जाते हैं। उन्होंने कई मौके पर अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
 
जब देश का सम्मान जुडा हो और मुकाबला किसी दूसरे देश से हो रहा हो तब देश को सर्वश्रेष्ठ देनें वाला खिलाडी और टीम दी जानी चाहिये। टी -20 वर्ल्डकप , न्यूजीलैण्ड दौरा और अब बांगलादेश दौरा भारत टीम चयन के कारण हार रहा है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बार बार टीम में बदलाव करनें के बजाये उन पर विश्वास करके अवसर प्रदान करना चाहिये। किसी खिलाडी को सेट होनें में समय लगता है एकाध मैच वह खराब भी कर देता है। इसलिये बार बार के बदलाव गलत हैं।
 
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta