संदेश

Colour Spray लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संसद में कलर स्प्रे अटैक में कांग्रेस की भूमिका की जाँच आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
संसद में घटी घटना दुखद और चिंताजनक नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament Security Breach) की घटना को दुखद बताया है. पीएम मोदी ने अखबार दैनिक जागरण को दिये इंटरव्‍यू में कहा कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है. घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है.  पीएम  मोदी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के सवाल पर कहा कि ये घटना दुखद है, क्‍योंकि ऐसी घटना हमारे देश की छवि को प्रभावित करती है. साथ ही ये घटना चिंताजनक भी है. घटना की गहराई में जाना जरूरी है. ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असल वजह क्‍या है? आरोपियों के मंसूबे क्‍या हैं...? इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.   राहुल गाँधी एक्सस्पोजेज , स्प्रेकांड के पीछे टूलकिट गेंग..... - अरविन्द सिसोदिया #parliamentattack 3 दिसंबर 2023 को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आये और सभी जगह भाजपा की ताकत बड़ी, भाजपा नें राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, वही...