कांग्रेस अगले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिये,चाक चौबंद होनें में जुट गई Congress chintan baithak

कांग्रेस अगले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिये, चाक चौबंद होनें में जुट गई Congress gets ready for the next Lok Sabha general election 2024 कांग्रेस चिन्तन बैठक कांग्रेस नेता तैयार करेंगे चिंतन शिविर के एजेंडे की रूपरेखा कांग्रेस,लोकसभा चुनाव 2024 के लिये,अपने को चाक चौबंद करने में जुटी हाल ही में कांग्रेस पांच राज्यों में बुरी तरह चुनाव हार गई, उसके हाथ से पंजाब राज्य भी निकल गया। इस तरह से कांग्रेस लगभग हांसिये पर आ गई है। अब उसके पास दो राज्यों राजस्थान व छतीसगढ़ में पार्टी की एवं महाराष्ट्र और झारखण्ड में गठबंधन की सरकारें बची हैं । 2024 के अप्रैल - मई में लोकसभा का आम चुनाव है। इससे पहले गुजरात , हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ के विधानसभा चुनाव भी है। कांग्रेस पार्टी को वर्तमान स्थिती में कांग्रेस को कार्यकर्ताओं, नेताओं और वोट बैंक संभाले रखना मुस्किल हो गया है।उसके भीतर एक भयंकर असंतोष पनप चुका है। जी - 23 के नाम से कांग्रेस के बडे नेता गांधी परिवार की नीतियों और तौर तरीकों के विरूद्ध मुखर है। असंतुष्टों ने पार्टी के मौजूदा कामकाज के खिलाफ आवाज उठाई है...