हनुमान चालीसा : चमत्कारी सिद्धियां Hanuman Chalisa
हनुमान चालीसा विश्व में सबसे ज्यादा पढ़़ी जाने वाली स्तुति है,प्रार्थना है,कविता है। श्री हनुमान जी की भक्ति से मिलती हैं ये 8 चमत्कारी सिद्धियां रुद्र अवतार श्री हनुमान जी, सिद्धि और बल के अधिपति देवता हैं। यही कारण है कि वह संकट मोचक कहलाते हैं। विपत्तियों से रक्षा के लिए श्री हनुमान का स्मरण और उपासना बेहद प्रभावी मानी जाती है। इसी कामना से श्री हनुमान की भक्ति और प्रसन्नता के लिए बोली जाने वाली सबसे लोकप्रिय स्तुति है गोस्वामी तुलसीदास द्वारा बनाई गई श्री हनुमान चालीसा है। इसी चालीसा में एक चौपाई आती है। जिसमें श्री हनुमान को आठ सिद्धियों का स्वामी बताया गया है। यह चौपाई है - अष्टसिद्धि नव निधि के दाता। अस बर दीन्ह जानकी माता।। अक्सर, हर हनुमान भक्त चालीसा पाठ के समय इस चौपाई का भी आस्था से पाठ करता है। इस चौपाई के अनुसार यह अष्टसिद्धि माता सीता के आशीर्वाद से श्री हनुमान को मिली और साथ ही उनको इन सिद्धियों को अपने भक्तों को देने का भी बल प्राप्त हुआ। लेकिन, क्या आप जानतें हैं - कौन-सी हैं ये अष्टसिद्धियां? नहीं, तो जानिए, इन आठ सिद्...