कोटा के महाराव बृजराज सिंह Maharao Brijraj Singh royal family of Kota
राजस्थान के कोटा के महाराव बृजराज सिंह का 87 साल की उम्र में 29 जनवरी 2022 को देवलोक गमन हो गया है. बृजराज सिंह कोटा के अंतिम शासक महाराव भीमसिंह द्वितीय के पुत्र थे. बृजराज सिंह झालावाड़ लोकसभा से तीन बार सांसद भी रहे. बृजराज सिंह को अंतिम विदाई से पहले अंतिम दर्शनों के लिए बृजराज भवन में रखा गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पूर्व महाराव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. महाराजा बृजराज सिंह बृजराज सिंह का जन्म 21 फरवरी 1934 हो हुआ था. वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वह झालावाड़ से तीन बार सांसद रहे. वह कोटा के अंतिम शासक महाराव भीम सिंह द्वितीय के इकलौते पुत्र थे. बृजराज सिंह की शादी बृजराज सिंह ने शादी 21 मई 1963 को कूचबिहार के महाराज कुमार इंद्रजीतेंद्र नारायण की बेटी महारानी उत्तरा देवी साहिबा से हुई थी. ---- कोटा के राजपरिवार के महाराव व पूर्व सांसद बृजराज सिंह (Brijraj Singh, a member of the former royal family of Kota and former MP) का 87 साल की उम्र में निधन (died at the age of 87) हो गया। उनके अंतिम दर्शन (last look) के लिए उनके शव को बृजराज भवन में रखा (The dead body ...