पाकिस्तान में अस्थिरता से भारत को सर्तक रहना होगा - अरविन्द सिसौदिया

पाकिस्तान में अस्थिरता से भारत को सर्तक रहना होगा - अरविन्द सिसौदिया - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 यूं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक बोनस में ही कुर्सी का सुख भोगा है, क्यों कि उनकी पार्टी को स्पष्ट बहूमत तो कभी मिला नहीं था कुछ छोटे छोटे दलों के सहयोग से बहूमत जुटा कर ही वे सरकार का नेतृत्व कर रहे थे । उन्होन सरकार जाते देख अगले चुनाव की तैयारी भी प्रारम्भ कर दी है एक सार्वजनिक सभा सम्बोधित की, राष्ट्र के नाम सम्बोधन से अपनी चिकनी चुपडी बातें रखीं। मगर न तो उन्हे जनता का मेन्डेड था,न ही विपक्ष को जनता ने मेन्डेड दिया हुआ है। त्रिशंकु स्थिती से पाकिस्तान नये चुनाव में ही निकल पायेगा। किन्तु पाकिस्तान में लोकतंत्र मात्र नकाब की तरह होता है ताकी उसे विदेशों से अरबों डालर मिलते रहें वह सभ्य देश दिखाई देता रहे । अन्यथा वहां शासन से सभी संसाधनों पर सेना का कब्जा है। यह वह सेना नहीं है जो पाकिस्तान का भला चाहती हो बल्कि पाकिस्तान में सेना मात्र आतंकवाद के उत्पादन एवं विक्रय पर काम करती है,विश्व में अस्थिरता का ठेका लेनें वाली फर्म पाकिस्तानी सेना है। उसके...