लोकतंत्र में जनइच्छा ही सर्वोपरी , उसका ध्यान रखना चाहिये - अरविन्द सिसोदिया

लोकतंत्र में जनइच्छा ही सर्वोपरी , उसका ध्यान रखना चाहिये - अरविन्द सिसोदिया People's will is paramount in a democracy, it should be taken care of - Arvind Sisodia हाल ही में हुये गुजरात एवं हिमाचल विधानसभाओं के एवं दिल्ली नगर निगम के चुनाव सम्पन्न हुये, प्रारम्भिक विश्लेषण यही कहता है कि राजनैतिक दलों के द्वारा जो कुछ परोसा जाता है, उसके आधार पर ही जनता अपना मत बनाती है और वोट देती है। यही परिणाम इन चुनावों में रहे हैं। गुजरात में राज्य सरकार और प्रधानमंत्री से जनता सन्तुष्ट थी, वहां वैसा ही परिणाम रहा । हिमाचल सत्ता परिवर्तन करता है, उसने वही करके दिखाया । ज्यादातर मौकों पर स्थानीय स्तर के चुनाव यथा पालिका और पंचायती राज के चुनाव राज्य की सरकार के साथ जाते हैं इसका कारण रहता है, जनप्रतिनिधि राज्य सरकार से जुडा होगा तो काम करवा सकेगा। यही दिल्ली नगर निगम चुनाव में हुआ भी । अर्थात जनइच्छा सर्वोपरी , उसके अनुरूप अपने को ढाल कर सत्ता प्राप्त की जा सकती है। The elections to Gujarat and Himachal Legislative Assemblies and Delhi Municipal Corporation were held recently,...