यूएन जनरल असेंबली में मोदीजी की गूंज विपक्ष भी सुने - अरविन्द सिसोदिया Modi government
यूएन जनरल असेंबली में मोदीजी की गूंज विपक्ष भी सुने - अरविन्द सिसोदिया संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों की जमकर प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि “ भारत ने डिजिटलीकरण के जरिए लाखों लोगों को गरीबी को बाहर निकाला है। भारत में हुई तरक्की को सकारात्मक और प्रेरणादायी बताते हुए डेनिस फ्रांसिस ने बताया कि यह वास्तव में बड़ा काम है कि उनकी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर निकाला है। ” संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की ओर से आयोजित ‘वर्तमान और भावी पीढ़ियों में कोई भूखा ना रहे’ विषय पर अपने संबोधन में उन्होंने तकनीक और इनोवेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया को इस मामले में भारत से सीखना चाहिए। संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत की मोदी सरकार की नीतियों की प्रशंसा होना देश के लिये गर्व की बात है, साथ ही भारत के विपक्ष के झूठ का जबाव भी है। भारत के विपक्ष को संयुक्त राष्ट्रसंघ में हुई मोदीजी की प्रशंसा के शब्दों को अवश्य पढ़ना चाहिये यह देश...