संदेश

VOCAL FOR LOCAL लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकसित भारत का विराट संकल्प ये देश सिद्ध करके रहेगा - प्रधानमंत्री मोदी Viksit Bharat

चित्र
  भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी नें 27 दिसम्बर 2023 को वर्चुअल माध्यम से  विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ वार्तालाप किया और तत्पश्चात अपना मार्गदर्शन दिया....मार्गदर्शन सम्बोधन का पाठ यथावत प्रस्तुत हैं। - अरविन्द सिसोदिया 9414180151 इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के मोदी जी गांरटी वाले हजारों रथों के निकट मौजूद लाभार्थी को शामिल किया गया  -''विकसित भारत संकल्प यात्रा' सरकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने पर केंद्रित है"- प्रधानमंत्री मोदी -"मैं लगातार उन लोगों की तलाश कर रहा हूं जो योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हैं" - प्रधानमंत्री मोदी -"मोदी की गारंटी की गाड़ी जहां भी जा रही है, लोगों का भरोसा बढ़ा रही है और उनकी उम्मीदों को पूरा कर रही है" -"मैंने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है" - प्रधानमंत्री मोदी  -"'एक जिला, एक उत्पाद' पहल कई लोगों के जीवन में समृद्धि लाने में काफी मदद करेगी" - प्रधानमंत्री मोदी  -"हमारा प्रयास है कि सहकारी समितियां भारत में ग्रामीण जी...

आप अपने यहाँ के लोकल प्रोडक्ट्स खरीदें - पी एम नरेंद्र मोदी

चित्र
 - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का आग्रह बहुत ही अच्छा विचार है।  हमें उसका अनुसरण करना चाहिये एवं लोगों को अनुसरण के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। देशहित के इस अभियान से सभी को जुडना चाहिये।     देश  में बना सामान खरीदें -- मोदी Made in Bharat  खरीदने पर रहे जोर पीएम मोदी ने कहा, मैं आपसे फिर ये कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो Made in Bharat हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए। और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा। पीएम ने कहा कि आज भारतीय कंपनियों में न केवल रिकॉर्ड निवेश आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं. स्टार्ट-अप में रिकॉर्ड निवेश के साथ, रिकॉर्ड स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न बनाए जा रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान, प्रधान मंत्री ने सभी भारतीयों से ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया. इसके अलावा, उन्होंने नागरिकों से स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही ‘वोकल फॉर लोकल’ को एक जन आंदोलन में बदलने का भी आग्रह किया. ...