संदेश

bangladesh लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बंगाली हिन्दुओं की मातृभूमि है बांगलादेश, वे वहीं रहेंगे - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
  बंगाली  हिन्दुओं की मातृभूमि है बांगलादेश, वे वहीं रहेंगे - अरविन्द सिसौदिया  लगातार हिंसा झेल रहे हिन्दु समाज के लोगों नें बांगलादेश में हुंकार भरी है और अब वे प्रदर्शन कर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ढाका की सडकों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की, लोगों ने कहा- ’यह देश किसी के बाप का नहीं है, इसके लिए हमने खून दिया है, जरूरत पड़ी तो फिर से खून देंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे।’ उन्होंने हिंदुओं पर हो रही हिंसा के दौरान मूकदर्शक बने रहने को लेकर सिविल सोसाइटी के सदस्यों पर नाराजगी जताई। बांग्लादेश के हिंदू अपने घरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाहते हैं। यह उनका अधिकार है। भारतीय प्रायदीप के बांगलादेश हो , पाकिस्तान हो, मालदीव हो, श्रीलंका हो, नेपाल हो, तिब्बत हो, भूटान हो या भारत हो या अन्य हिमालयीन देश हों.....यह हिन्दुओं की अनादिकाल से मातृभूमि है पितृभूमि है। यहां के हिन्दुओं अपने अपने देश में प्रथम अधिकार है। किन्तु हमलावर इस्लाम जहां जहां वर्तमान में सत्ता में हैं, वहां वहां हिन्दुओं जिनमें बौद्ध,सिख और जैन भी सम्मिलित हैं , को शासन के संरक्षण मे...

बांगलादेश : दुर्गापूजा पर हिंसक हमला करने वालों को गिरफ्तार करे

चित्र
 - अरविन्द सिसोदिया    9414180151 बांगलादेश के हिन्दुओं के साथ मजबूती से खडा हों भारत सरकार बांग्लादेश से दो टूक बात करे , हिन्दू संगठन अपने प्रतिनिधि मण्डल बांग्लादेश भेजें । विश्व के अन्यान्य मंचों पर यह मसला उठाया जाये । सोसल मीडिया के माध्यमम से सम्पूर्ण विश्व में बांगलादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हुये हमले को एक्सपोज करें। बांग्लादेश में एक बार नफरत का शिकार बने हिंदू मंदिर, अष्टमी के दिन पंडालों में हुई तोड़फोड़, पीएम शेख हसीना ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 15/10/2021 बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हो रही हिंसा पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीखा हमला बोला है। शेख हसीना ने उपद्रवियों को चरमपंथियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जो कोई भी इस हमले में शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा की सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए उचित दंड दिया जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के लोग थे। बता दें शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे ढाका में ढाकेश्वरी नेशनल टेंपल में हुए इवेंट को अटेंड किया ...