आतंकी बरी, मुख्यमंत्री गहलोत को पद पर रहने का अधिकार नहीं - अरविन्द सिसोदिया

मुख्यमंत्री गहलोत ही दबाव की राजनीति करते हैं - अरविन्द सिसोदिया सजायाफ्ता आतंकी बरी होने के बाद, मुख्यमंत्री गहलोत को पद पर रहने का अधिकार नहीं - अरविन्द सिसोदिया कोटा 2अप्रैल। भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दबाव वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत झूठ बोल रहे हैं,भाजपा में दबाव डालने की कोई परंपरा नहीं हैं, बल्कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही खुद की पार्टी के विधायकों पर दबाव डाल कर इस्तीफे दिलवाये और लम्बे समय तक उनके ही दबाव में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने इन इस्तीफों को लंबित रखा था। दबाव डालने की आदत मुख्यमंत्री गहलोत को ही है। जिसके कई उदाहरण उनकी पार्टी के स्तर तक पर हैँ। सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि जयपुर को खून से नहला देने वाले जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट कांड, जिसमें 70 से अधिक निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, के आरोपियों को बचाने के लिए किसने अतिरिक्त महाधिवक्ता पर दबाव डाला ? जो वे पैरवी पर ही ज्यादातर अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा “ जयपु...