केजरीवाल स्वाती प्रकरण में गिरफतारी से बचनें भाजपा मुख्यालय कूच की नौटंकी कर रहे हें - अरविन्द सिसोदिया
अब केजरीवाल स्वयं की गिरफतारी से बचनें के लिए भाजपा मुख्यालय कूच की नौटंकी कर रहे हें - अरविन्द सिसोदिया केजरीवाल से असली प्रश्न यह है कि पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति को किस लिए पिटवाया गया ? क्या यह सच है कि स्वाति से जबरिया राज्य सभा सांसद से इस्तीफा माँगा जा रहा था। उसकी जगह केजरीवाल का केस लड़ रहे किसी वकील को राज्य सभा भेजना है...? असलियत से भागो मत....! सच यह लगता है कि सी एम आवास पर आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती से हुई धक्का मुक्की के पीछे स्यंव में सी एम केजरीवाल ही थे। अन्यथा किसी भी बाउन्सरनुमा पीए की इतनी हिम्मत कभी नहीं होती कि इतने वडे औहदे वाली महिला के साथ मारपीट करे , उन्हे धक्का देकर आवास से बाहर निकाल दे....! अब बाउन्सर महोदय पुलिस की गिरफत में हैं, कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो गई है। मुख्यमंत्री का मारपीट करनें वाला ओएसडी पुलिस गिरफत में है, वह स्वाती से मारपीट के निर्देश देनें वाले का नाम उगल सकता है, और केजरीवाल फिर से गिरफतार हो सकते है। वे पुलिस पर दबाव बनानें के लिए,पुलिस कार्यवाही को प्रभावित करनें के लिए, अब भाजपा मुख्यालय कूच का एलान कर र...