संदेश

tmc लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला अपराध का जड़ से इलाज करना जरूरी - महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी

चित्र
महामहिम राष्ट्रपति महोदया की चिंता सही है, बंगाल की तानाशाही नियंत्रित करनी ही होगी - अरविन्द सिसोदिया भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नें कोलकाता बलात्कार एवं निर्मम हत्याकांड  पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रपति महोदया की चिंता सही है और बंगाल सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारों सहित केंद्र सरकार को भी चिंता करनी ही चाहिए। क्योंकि अब सुरक्षा तंत्र भी  गंभीर गैर जिम्मेवार हो गया है और उसकी भी सजगता और संवेदनशीलता कम हुईं है। पहले मुखवीरों के माध्यम से अपराध होनें से पहले ही उसको रोक दिये जानें की कोशिश होती थी। अब अपराध होनें का इंतजार किया जाता है, मोटा भ्रष्टाचार भी होता है। इसलिए यह पूरे देश के लिए सबक भी है और आवश्यकता भी कि जनता में क्या हो रहा है, किसकी क्या मेंटेलिटी है कौन समाज के लिए घातक है, इन सभी की जानकारी पुलिस थानें को हो, समय रहते इस तरह के लोगों का उपाय भी और जमानत प्रक्रिया में भी बदलाव जरूरी है दो तीन अपराधों के दर्ज होनें पर जमानतें नहीं दी जानी चाहिए। ---------------  Kolkata Doctor Rape Murder ...