मौनीअमावश्या को महाकुम्भ प्रयाग : विशेष पवित्र स्नान



मौनीअमावश्या को महाकुम्भ प्रयाग में विशेष पवित्र स्नान
 कुम्भ मेला इलाहाबाद (प्रयाग) मे मौनी अमावस्या को कई तरह के दुर्लभ संयोग एकत्रित होंगे|कब करें स्नानः- 10 फरवरी, रविवार, धनिष्ठा नक्षत्र मे अरुणोदय काल प्रातः 05 बजकर 07 मिनट से प्रारम्भ होगा। प्रातः कालीन लग्न मकर 06 बजकर 38 मिनट तक है। यह समय विशेष पुण्य काल माना जायेगा। यदि किसी कारणवश इस समयावधि मे संगम स्नान न हो सके तो अभिजित मुहुर्त (विजय योग) मे दिन मे 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट के मध्य वृष लग्न मे संगम तट पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कुम्भ मेला इलाहाबाप्रद (प्रयाग) मे मौनी अमावस्या को कई तरह के दुर्लभ संयोग एकत्रित होंगे। कुम्भ मेले के बारे मे धर्मशास्त्रों के आधार पर कहा जाता है कि यह देश का सबसे विशेष धार्मिक, अध्यात्मिक मेला है। यह देश की वैदिक, संस्कृति एवं सभ्यता का परिचायक है इसकी लोकप्रियता का आकलन किया जाय तो यह विश्वस्तर के श्रद्धालुओं का केन्द्र बिन्दु है धार्मिक आधार पर देखा जाय तो कुम्भ पर्व, अधिभौतिक, अध्यात्मिक और अधिदैविक तीनो रुपों का समावेश प्रतीत होगा।
कुम्भ मेले का आयोजन भी ग्रह स्थितियों के आधार पर निर्धारित होता है बृहस्पति, सूर्य और चन्द्रमा के निश्चित गोचर मे आने से तथा शानि के गोचर के आधार पर कुम्भ की तिथियों का निर्धारण होता है। कहा जाता है कि जब माघ मास की अमावस्या को सूर्य, चन्द्र, मकर राशि पर हो तथा बृहस्पति वृष राशि पर हो तो तीर्थ राज प्रयाग मे महाकुम्भ योग का निर्माण होता है।
संगम मे स्नान का है विशेष धार्मिक महत्वः- मौनी अमावस्या मुख्यतः माघ मास की अमावस्या है कहा जाता है कि इस दिन मौन रहकर गंगा स्नान करने से मुनि पद की प्राप्ति हाती है

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta