उपचुनाव के नतीजों से हताश नहीं हों : अमित शाह
उपचुनाव के खराब नतीजों से हताश नहीं हों : अमित शाह
भाषा | Sep 17, 2014
बीदर (कर्नाटक)
उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हताश नहीं हों। वे चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और इसके लिए वे कांग्रेस-मुक्त भारत के अजेंडा पर आगे बढ़ें।
शाह ने कहा, 'कुछ चुनाव नतीजे आए हैं। विपक्ष अभिभूत है। उन्हें लगता है कि कुछ बहुत अच्छी चीज हुई है, क्योंकि कुछ जगहों पर बीजेपी परास्त कर दी गई है। लेकिन वे नहीं देख सकते हैं कि हमने असम में अपना खाता खोला है, वे नहीं देख सकते कि हम बंगाल में जीते हैं।'
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के महज चार माह बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अपने गढ़ों में हुए कुछ उप-चुनावों में बुरी तरह से हार गई।
उसे 23 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें खोनी पड़ीं। इन उपचुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।
शाह ने कहा, 'इन उपचुनाव नतीजों को न देखें। चार राज्यों में चुनाव हैं। आप देखेंगे कि बीजेपी इन राज्यों में जबर्दस्त बहुमत से चुनाव जीतेगी और कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा अजेंडा आगे बढ़ेगा।
-----------------
बीदर (कर्नाटक)
उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हताश नहीं हों। वे चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और इसके लिए वे कांग्रेस-मुक्त भारत के अजेंडा पर आगे बढ़ें।
शाह ने कहा, 'कुछ चुनाव नतीजे आए हैं। विपक्ष अभिभूत है। उन्हें लगता है कि कुछ बहुत अच्छी चीज हुई है, क्योंकि कुछ जगहों पर बीजेपी परास्त कर दी गई है। लेकिन वे नहीं देख सकते हैं कि हमने असम में अपना खाता खोला है, वे नहीं देख सकते कि हम बंगाल में जीते हैं।'
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के महज चार माह बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अपने गढ़ों में हुए कुछ उप-चुनावों में बुरी तरह से हार गई।
उसे 23 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें खोनी पड़ीं। इन उपचुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।
शाह ने कहा, 'इन उपचुनाव नतीजों को न देखें। चार राज्यों में चुनाव हैं। आप देखेंगे कि बीजेपी इन राज्यों में जबर्दस्त बहुमत से चुनाव जीतेगी और कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा अजेंडा आगे बढ़ेगा।
-----------------
उपचुनाव रिजल्ट: देखें, कौन कहां से जीता
नवभारतटाइम्स.कॉम | Sep 16, 2014
उत्तर प्रदेश तब अब
लखनऊ ईस्ट कलराज मिश्रा (बीजेपी) आशुतोष टंडन (बीजेपी) ने एसपी की जूही सिंह को 26449 वोटों से हराया
चरखारी उमा भारती(बीजेपी) कप्तान सिंह (समाजवादी पार्टी) ने कांग्रेस के रामजीवन को 50805 वोटों से हराया
मैनपुरी(लोकसभा) मुलायम सिंह यादव तेज प्रताप यादव(समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 321149 वोटों से हराया
बल्हा सावित्री बाई फुले(बीजेपी) बंशीधर बौद्ध (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के अक्षयवर को 25181 वोटों से हराया
हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति शिव प्रजापति (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के जगदीश व्यास को 68556 वोटों से हराया
निघासन अजय(बीजेपी) कृष्ण गोपाल पटेल (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के रामकुमार वर्मा को45976 वोटों से हराया
नोएडा महेश शर्मा(बीजेपी) बिमला बाथम (बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी की काजल शर्मा को 58952 वोटों से हराया
रोहनिया अनुप्रिया पटेल(अपना दल) महेंद्र पटेल (समाजवादी पार्टी) ने अपना दल की कृष्णा पटेल को 14449 वोटों से हराया
सहारानपुर नगर राघव लखनपाल(बीजेपी) राजीव गूंबर(बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग को 26676 वोटों से हराया
सिराथु केशव प्रसाद(बीजेपी) वाचस्पति (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के संतोष पटेल को 24522 वोटों से हराया
ठाकुरद्वारा कुंवर सर्वेश कुमार नवाब जान (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के रामपाल सिंह को 27743 वोटों से हराया
बिजनौर कुंवर भारतेंदु (बीजेपी) रुचि वीरा (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के हेमेंद्र पाल को 11567 वोटों से हराया
गुजरात तब अब
दीसा बीजेपी गोबा राबरी (कांग्रेस) ने बीजेपी के लेबजी परमार को 10394 वोटों से हराया
मंगरौल बीजेपी बाबू वजा (कांग्रेस) ने बीजेपी के लक्ष्मण यादव को 22682 वोटों से हराया
टंकारा बीजेपी बावनजी मेटालिया (बीजेपी) ने कांग्रेस के ललित कागथारा को 11731 वोटों से हराया
मणिनगर बीजेपी सुरेश पटेल (बीजेपी) ने कांग्रेस के जतिन केल्ला को 49652 वोटों से हराया
लिमखेड़ा बीजेपी विंछिया भूरिया (बीजेपी) ने कांग्रेस के छत्र सिंह मेडा को 23934 वोटों से हराया
आणंद बीजेपी रोहित भाई पटेल (बीजेपी)
वड़ोदरा(लोकसभा) बीजेपी रंजनबेन भट्ट (बीजेपी) ने कांग्रेस के नरेंद्र रावत को 3.29 लाख वोटों से हराया
तलाजा बीजेपी शिव गोहिल (बीजेपी) ने कांग्रेस के प्रवीण वाला को 9518 वोटों से हराया
मातर बीजेपी केसरी सिंह सोलंकी (बीजेपी) ने कांग्रेस के कालीदास परमार को 8610 वोटों से हराया
खंभालिया बीजेपी अहीर मेरामन (कांग्रेस) ने बीजेपी के मुलु बेरा को 1227 वोटों से हराया
पश्चिम बंगाल तब अब
बशीरहाट दक्षिण टीएमसी सामिक भट्टाचार्य (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस के दीपेंदु बिश्वास को 1586 वोटों से हराया
चौरंगी सीपीआई(एम) नयन बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस) ने बीजेपी के रितेश तिवारी को 14344 वोटों से हराया
राजस्थान तब अब
सूरजगढ़ बीजेपी श्रवण कुमार (कांग्रेस) 3270 वोटों से जीते
वैर बीजेपी भजनलाल (कांग्रेस) 25108 वोटों से जीते
नसीराबाद बीजेपी रामनारायण (कांग्रेस) ने बीजेपी की सरिता गैना को 386 वोटों से हराया
कोटा साउथ बीजेपी संदीप शर्मा (बीजेपी) 25707 वोटों से जीते
तेलंगाना तब अब
मेडक (लोकसभा) टीआरएस प्रभाकर रेड्डी (टीआरएस) ने कांग्रेस की वी. सुनीता को 3,61,277 वोटों से हराया
आंध्र प्रदेश तब अब
नंदीगामा टीडीपी सौम्या (टीडीपी) ने कांग्रेस के बोदापति बाबू राव को 74827 वोटों से हराया
असम तब अब
सिलचर कांग्रेस दिलीप कुमार पॉल (बीजेपी) ने कांग्रेस के अरुण दत्ता मजूमदार को हराया
लखीपुर कांग्रेस राजदीप गोआला (कांग्रेस) ने बीजेपी के संजय ठाकुर को 9172 वोटों से हराया
जमुनामुख AIUDF अब्दुर रहीम अजमल (AIUDF) ने कांग्रेस के बशीरुद्दीन को 22959 वोटों से हराया
सिक्किम तब अब
रांगेंग-यांगेंग SDF आरएन चामलिंग (निर्दलीय) ने एसडीएफ की कुमारी मंगार को 708 वोटों से हराया
त्रिपुरा तब अब
मानु सीपीएम प्रभात चौधरी (सीपीएम) ने कांग्रेस के माइलाफ्रू मोग को 15971 वोटों से हराया
उत्तर प्रदेश तब अब
लखनऊ ईस्ट कलराज मिश्रा (बीजेपी) आशुतोष टंडन (बीजेपी) ने एसपी की जूही सिंह को 26449 वोटों से हराया
चरखारी उमा भारती(बीजेपी) कप्तान सिंह (समाजवादी पार्टी) ने कांग्रेस के रामजीवन को 50805 वोटों से हराया
मैनपुरी(लोकसभा) मुलायम सिंह यादव तेज प्रताप यादव(समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 321149 वोटों से हराया
बल्हा सावित्री बाई फुले(बीजेपी) बंशीधर बौद्ध (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के अक्षयवर को 25181 वोटों से हराया
हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति शिव प्रजापति (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के जगदीश व्यास को 68556 वोटों से हराया
निघासन अजय(बीजेपी) कृष्ण गोपाल पटेल (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के रामकुमार वर्मा को45976 वोटों से हराया
नोएडा महेश शर्मा(बीजेपी) बिमला बाथम (बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी की काजल शर्मा को 58952 वोटों से हराया
रोहनिया अनुप्रिया पटेल(अपना दल) महेंद्र पटेल (समाजवादी पार्टी) ने अपना दल की कृष्णा पटेल को 14449 वोटों से हराया
सहारानपुर नगर राघव लखनपाल(बीजेपी) राजीव गूंबर(बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग को 26676 वोटों से हराया
सिराथु केशव प्रसाद(बीजेपी) वाचस्पति (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के संतोष पटेल को 24522 वोटों से हराया
ठाकुरद्वारा कुंवर सर्वेश कुमार नवाब जान (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के रामपाल सिंह को 27743 वोटों से हराया
बिजनौर कुंवर भारतेंदु (बीजेपी) रुचि वीरा (समाजवादी पार्टी) ने बीजेपी के हेमेंद्र पाल को 11567 वोटों से हराया
गुजरात तब अब
दीसा बीजेपी गोबा राबरी (कांग्रेस) ने बीजेपी के लेबजी परमार को 10394 वोटों से हराया
मंगरौल बीजेपी बाबू वजा (कांग्रेस) ने बीजेपी के लक्ष्मण यादव को 22682 वोटों से हराया
टंकारा बीजेपी बावनजी मेटालिया (बीजेपी) ने कांग्रेस के ललित कागथारा को 11731 वोटों से हराया
मणिनगर बीजेपी सुरेश पटेल (बीजेपी) ने कांग्रेस के जतिन केल्ला को 49652 वोटों से हराया
लिमखेड़ा बीजेपी विंछिया भूरिया (बीजेपी) ने कांग्रेस के छत्र सिंह मेडा को 23934 वोटों से हराया
आणंद बीजेपी रोहित भाई पटेल (बीजेपी)
वड़ोदरा(लोकसभा) बीजेपी रंजनबेन भट्ट (बीजेपी) ने कांग्रेस के नरेंद्र रावत को 3.29 लाख वोटों से हराया
तलाजा बीजेपी शिव गोहिल (बीजेपी) ने कांग्रेस के प्रवीण वाला को 9518 वोटों से हराया
मातर बीजेपी केसरी सिंह सोलंकी (बीजेपी) ने कांग्रेस के कालीदास परमार को 8610 वोटों से हराया
खंभालिया बीजेपी अहीर मेरामन (कांग्रेस) ने बीजेपी के मुलु बेरा को 1227 वोटों से हराया
पश्चिम बंगाल तब अब
बशीरहाट दक्षिण टीएमसी सामिक भट्टाचार्य (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस के दीपेंदु बिश्वास को 1586 वोटों से हराया
चौरंगी सीपीआई(एम) नयन बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस) ने बीजेपी के रितेश तिवारी को 14344 वोटों से हराया
राजस्थान तब अब
सूरजगढ़ बीजेपी श्रवण कुमार (कांग्रेस) 3270 वोटों से जीते
वैर बीजेपी भजनलाल (कांग्रेस) 25108 वोटों से जीते
नसीराबाद बीजेपी रामनारायण (कांग्रेस) ने बीजेपी की सरिता गैना को 386 वोटों से हराया
कोटा साउथ बीजेपी संदीप शर्मा (बीजेपी) 25707 वोटों से जीते
तेलंगाना तब अब
मेडक (लोकसभा) टीआरएस प्रभाकर रेड्डी (टीआरएस) ने कांग्रेस की वी. सुनीता को 3,61,277 वोटों से हराया
आंध्र प्रदेश तब अब
नंदीगामा टीडीपी सौम्या (टीडीपी) ने कांग्रेस के बोदापति बाबू राव को 74827 वोटों से हराया
असम तब अब
सिलचर कांग्रेस दिलीप कुमार पॉल (बीजेपी) ने कांग्रेस के अरुण दत्ता मजूमदार को हराया
लखीपुर कांग्रेस राजदीप गोआला (कांग्रेस) ने बीजेपी के संजय ठाकुर को 9172 वोटों से हराया
जमुनामुख AIUDF अब्दुर रहीम अजमल (AIUDF) ने कांग्रेस के बशीरुद्दीन को 22959 वोटों से हराया
सिक्किम तब अब
रांगेंग-यांगेंग SDF आरएन चामलिंग (निर्दलीय) ने एसडीएफ की कुमारी मंगार को 708 वोटों से हराया
त्रिपुरा तब अब
मानु सीपीएम प्रभात चौधरी (सीपीएम) ने कांग्रेस के माइलाफ्रू मोग को 15971 वोटों से हराया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें