प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया , सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी तीन योजनाओं का उद्घाटन




कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी तीन योजनाओं का उद्घाटन कर दिया। ये योजनाएं हैं-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, 'इन तीनों योजनाओं की औपचारिक शुरुआत एक जून से होनी है। लेकिन औपचारिक शुरुआत से पहले ही बैंकों ने इन योजनाओं को लागू कर दिया है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस साल एक मई से 7 मई के बीच ही 5 करोड़ 5 लाख लोगों ने इन तीनों योजनाओं का लाभ उठा लिया है।' पीएम ने कहा कि देश में जन धन योजना के तहत 15 करोड़ बैंक खाते खोले गए। देश के 115 शहरों में इन योजनाओं का एक साथ लॉन्च किया गया। इसके लिए एनडीए सरकार के 10 मंत्री बिहार और सात मंत्री उत्तर प्रदेश में मौजूद रहे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई में इसकी शुरुआत की।
इन योजनाओं पर नजर डालिए:
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
कौन ले सकता है फायदा? 
जो लोग 18 से 50 साल के हैं और जिनके पास बैंक खाते हैं। इसके तहत 55 साल की उम्र तक बीमा कवर रहेगा।
प्रीमियम 
330 रुपए सालाना। एक किश्त में बचत खाते से राशि काट ली जाएगी।
रिस्क कवर  
किसी भी वजह से मौत होने पर दो लाख की राशि परिवार को दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
कौन ले सकता है फायदा?
जो लोग 18 साल से 70 साल की उम्र के हैं और जिनके पास बैंक खाता है।
प्रीमियम
12 रुपए सालाना।
रिस्क कवरेज
दुर्घटना में मौत होने या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने पर दो लाख रुपए मिलेंगे। एक आंख या एक हाथ या एक पैर खराब होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे।
कैसे होगा प्रीमियम का भुगतान
बीमा लेने वाले आवेदक के बैंक खाते से प्रीमियम की राशि अपने आप कट जाएगी।
दोनों बीमा योजनाओं की तुलना कीजिए:
खासियतPMJJBYPMSBY
किसे होगा फायदा18-50 साल के बैंक खाताधारक18-70 साल के बैंक खाताधारक
प्रीमियम330 रुपए/सालाना12 रुपए/सालाना
रिस्क कवरमौत होने पर दो लाखहादसे में मौत पर दो लाख
प्रीमियम का भुगतानसाल में एक बार बैंक खाते सेसाल में एक बार बैंक खाते से

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

प्रधानमंत्री मोदीजी एवं लोकसभा अध्यक्ष बिरलाजी की उपलब्धियां

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

राजपूतों का सबसे ज्यादा बुरा कांग्रेस नें ही किया - अरविन्द सिसोदिया

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

कांग्रेस सत्ता में आई तो, पूरे देश में छिना झपटी की आराजकता प्रारंभ हो जायेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

देश बचानें,हिन्दू मतदान अवश्य करें hindu matdan avashy kren

कैलाश मानसरोवर के बिना भारत अधूरा है - इन्द्रेश कुमार

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism