श्रीमती वसुंधरा राजे : महत्वपूर्ण घोषणाएं : सड़कें विकास

cm-budget-slide




श्रीमती वसुंधरा राजे : महत्वपूर्ण घोषणाएं : सड़कें विकास
विधानसभा में वित्त और विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं
30 मार्च, 2016
‘‘हो दिल में जिसके जज्बा मंजिल छूने का, वो मुश्किलों से कभी घबराया नहीं करते’’
हमारा बजट प्रदेश के विकास और सब जन के कल्याण की भावना से प्रेरित बजट है, राजनीतिक लाभ से नहीं। हमने कोशिश की है जन भावना और स्थानीय मांगों के अनुरूप प्रस्ताव बजट में शामिल हों। बजट प्रस्तुत करने के बाद भी कुछ मांगें आई हैं, इनको मैं सकारात्मक रूप से देखती हूं।

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते,
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते।
हो दिल में जिसके जज्बा मंजिल छूने का,
वो मुश्किलों से कभी घबराया नहीं करते।।

बजट के बाद प्राप्त मांगों में से कुछ मांगों के संबंध में मैं निम्न घोषणाएं करती हूं –

सड़कें 
6. मैंने अपने बजट भाषण में ऐसे शहर जहाँ पर नेशनल हाईवे द्वारा बाई-पास बना दिया गया है, वहाँ शहर से गुजर रहे पुराने नेशनल हाईवे की सड़क की मरम्मत 300 करोड़ रुपये की लागत से करवाये जाने की घोषणा की थी। अब इस राशि को बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये करने की घोषणा करती हूँ।
7. राज्य में 80 करोड रूपए की लागत से जिला चुरू में 10, जिला हनुमानगढ़ में 8, जिला नागौर में 6, जिला बाड़मेंर में 4, जिला चित्तौडगढ, जिला सीकर, जिला करौली तथा जिला भरतपुर मं एक-एक RuB सहित कुल 32 RuB का निर्माण करवाया जाएगा।
8. काफी लंबे समय से देबारी पावर हाउस से गुडली-खेमली-घासा पलाना कला मावली संपर्क सड़क की मांग की जा रही है। अतः मैं 54 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से इस सड़क के निर्माण की घोषणा करती हूँ।

9. बीकानेर में 135 करोड़ रुपये की लागत से Elevated सड़क बनाए जाने की घोषणा करती हूं।
10. उदयपुर में 136 करोड़ रुपये की लागत से Elevated सड़क बनाये जाने की घोषणा करती हूँ।
11. गढ़ी व घाटोल के बीच चाप नदी पर 6 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण करवाया जायेगा।
12. माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल का निर्माण 100 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा।
13. ‘मांगनियार‘ राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर ओर जोधपुर जिलों में निवास करने वाले मुस्लिम समुदाय है। वंशानुगत पेशेवर संगीतकारों का यह समुदाय अपने शास्त्रीय लोक संगीत के लिए प्रसिद्ध है। इस समुदाय के विकास के लिए 37 गाँव-ढाणियों को सड़क से जोड़ने हेतु सड़कों का निर्माण चरणबद्ध रूप से 23 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से करवाये जाने की मैं घोषणा करती हूँ।
14. मुझे सदन को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि केन्द्र सरकार ने लगभग 625 किलोमीटर लंबाई की निम्न तीन सड़कों को नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोेषित करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी हैः-
– झिरखा फिरोजपुर (हरियाणा)-पहाड़ी – नगर – खेड़ली – महुआ – हिण्डौन – करौली – मण्डरायल-मुहाना
– सिरसा-नोहर-तारानगर-चूरू
– जालौर-रामसिन-भीनमाल-करडा-सांचैर


साथ ही, जोधपुर बाई पास को भी नेशनल हाईवे बनाने की सैद्धांतिक सहमति केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया