सभी संगठन राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिये समर्पित – परम पूज्य डॉ. मोहन भागवत जी
आगरा (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा 33 सम – विचारी संगठनों के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय समन्वय बैठक सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. मोहन भागवत जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. समन्वय बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश (ब्रज और मेरठ प्रान्त) तथा उत्तराखण्ड के 33 संगठनों के 236 शीर्ष कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.
सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि सभी संगठन स्वतन्त्र, स्वायत्त, स्वावलम्बी हैं. सभी के कार्यक्षेत्र, कार्य पद्धति, कार्यकर्ता भिन्न – भिन्न हैं. फिर भी सभी राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिये काम करते हैं. स्वयंसेवक भाव की व्याख्या करते हुए कहा कि संघ की प्रतिज्ञा और प्रार्थना में व्यक्त भाव ही स्वयंसेवक भाव है. स्वयंसेवक प्रतिज्ञा करते हैं कि वे प्रमाणिकता, निस्वार्थ बुद्धि और तन-मन-धन पूर्वक राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति हेतु आजन्म कार्य करेंगे. संघ की प्रार्थना में भी स्वयंसेवक मातृभूमि के लिए स्वयं को अर्पित करने का भाव नित्य व्यक्त करते हैं. समाज की संगठित कार्य शक्ति, जो विविध संगठनों के काम से विकसित होगी, के द्वारा भारत को परम वैभव पर ले जाने का आशीर्वाद स्वयंसेवक ईश्वर से मांगते हैं.
परम पूज्य सरसंघचालक जी ने कहा कि सभी संगठनों में काम करने वाले स्वयंसेवकों को अपनी प्रतिज्ञा का रोज स्मरण करना चाहिये. इसी प्रकार प्रतिदिन शाखा जाकर प्रार्थना बोलने का प्रमाणिक प्रयास करना चाहिये. इसके अलावा अपने संगठन से भिन्न संगठनों से मैत्री भाव से मिलना चाहिये. उन्होंने कहा कि ये सब होता रहा तो बेहतर तालमेल व समन्वय बनता चलेगा.
बैठक में उपस्थित कई संगठनों ने पिछले दो-तीन वर्षो में अपने बढ़ते कार्य प्रभाव का उल्लेख किया. स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि चीनी माल के बहिष्कार की उसकी अपील असरदार सिद्ध हुई है, तथा हजारों परिवारों ने चीनी की जगह स्वदेशी माल अपनाया है. भारत विकास परिष्द ने बताया कि उसके द्वारा छापी गयी पुस्तक ’’ भारत को जानो’’ तथा ’’गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’’ जैसे शैक्षिक कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय बन बये हैं. हजारों विद्यालयों ने उक्त कार्यक्रम अपनाया है. उक्त पुस्तक की 10 लाख से अधिक प्रति अभी तक छापी जा चुकी हैं.
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और हिन्दू जागरण मंच ने भी अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताओं की चर्चा की. बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, सहकार भारती, क्रीड़ा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, राष्ट्रीय सिख संगत, विज्ञान भारती, लघुउद्योग भारती, आदि संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. दर्शऩ लाल अरोड़ा जी मंच पर उपस्थित रहे. अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश चन्द्र जी भी बैठक में थे. संचालन क्षेत्र कार्यवाह मनवीर सिंह जी ने किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें