बधाई अविनाश जी जोशी & भाजपा राजस्थान आई टी सेल



अरविन्द सिसोदिया,   जिला महामंत्री    भाजपा कोटा9414180151


** बधाई अविनाश जी जोशी को 16 जिलों में सफल कार्यशालाओं के आयोजन के लिऐ!
*** रविवार को भाजपा के आई टी सेल की कार्यशाला कोटा में सम्पन्न हुई! कार्यशाला को प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जी जोशी एवं श्री गौरव जी घोष सहित कोटा के सांसद श्री ओम जी बिरला एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त जी विजयवर्गीय, विधायक संदीप शर्मा जी एवं उपमहापौर श्रीमती सुनीता जी व्यास एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री राम कुमार जी मेहता ने सम्बोधित किया । सोसल मीडिया में क्या करें, क्या न करें सहित विषय से जुड़ी व्यापक जानकारी दी गई।  












धन्यवाद अविनाशजी जोशी !!रविवार को भाजपा के आई टी सेल की कार्यशाला कोटा में सम्पन्न हुई! कार्यशाला को प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जी जोशी एवं श्री गौरव जी घोष सहित कोटा के सांसद श्री ओम जी बिरला एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त जी विजयवर्गीय, विधायक संदीप शर्मा जी एवं उपमहापौर श्रीमती सुनीता जी व्यास एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री राम कुमार जी मेहता ने सम्बोधित किया । सोसल मीडिया में क्या करें, क्या न करें सहित विषय से जुड़ी व्यापक जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में मुझे जो सम्मान श्री अविनाशजी जोशी ने दिया में उसका ऋणी हूं एवं आभार व्यक्त करता हूं। 


अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री भाजपा कोटा9414180151


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।