"पलटू चाचा" नितिश कुमार और दो पाटों के बीच बिहार

"पलटू चाचा" नितिश कुमार और दो पाटों के बीच बिहार राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता होगी। बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई अधिकारियों ,केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों को शामिल होना है । लेकिन नीति आयोग की बैठक से पहले इस पर राजनीति तेज हो गई है । दरअसल कुछ मुख्यमंत्रियों ने अलग अलग कारण बता कर बैठक में शामिल नहीं हो रहे है । इसमें सबसे ताजा नाम तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का है। किन्तु बिहार में एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का भी सम्मिलित नहीं होना कई सवाल खडे कर रहा है। बिहार में लगभग साल भर से सब कुछ ठीकठाक नहीं है। राजनीति की छठी इन्द्रीय कहती है कि बिहार में सब कुछ ठीक नहीं है। नितिश भाजपा से पल्ला झाड़ना चाहते है। उन्हे लगता है कि अब भाजपा अपने बलबूते पर बिहार में आनें वाली है और वह उन्हे मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी। वहीं उन्हे यह भी लग रहा है कि भाजपा के साथ रहनें से उनकी सीटें कम होंगी, उनका मुस्लिम वोट बैंक भी उनसे छिटक जायेगा। कुल मिला कर अगली बार मुख्यमंत्री पद कैसे ...