कांग्रेस बताये अडानी पर प्रहार किसे फायदा पहुँचाने के लिए - अरविन्द सिसोदिया
कांग्रेस बताये अडानी पर प्रहार किसे फायदा पहुँचाने के लिए - अरविन्द सिसोदिया Congress should tell who is benefiting from the attack on Adani - Arvind Sisodia बांगलादेश में हुये तख्ता पलट के बाद यह बहुत आसानी से समझ आता है कि दूसरे देश किस तरह से किसी देश के राजनैतिक दल और सामाजिक संस्थाओं को अपने फेवर में खरीद लेते हैं और उनसे मन चाहा मकसद हांसिल कर लेते हैं। बांगला देश के एक राजनैतिक दल को अपने फेवर में लिया गया, सेना को अपने फेबर में लिया गया और एक झूठा आन्दोलन खडा कर उसकी ओट से तक्ष्ता पलट करवा दिया गया । भारत में यह सब लगातार दस वर्षों से देखनें में आ रहा है कि केन्द्र की सरकार के विरूद्ध किसी न किसा बहानें लगातार झूठ खडा करवाया जा रहा है, फिर उसे समर्थन दिया जा कर मुददा बनाया जा रहा है। इस मसलों विदेशी संलिप्तता भी देखनें को मिल रही है। आज यही सवाल है कि भारत की कोई भी कंपनी विश्व में आगे बड़ रही है तो हम सभी भारतीयों को उसकी हौंसला अफजाई करनी चाहिये , वह और आगे बडे यह प्रयत्न करना चाहिये, इससे देश की आर्थिक प्रगति भी होगी और सम्मान भी बडेगा।...