कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया - अमित शाह
कोटा पहले चरण में ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया… राजस्थान की रैली में राहुल-प्रियंका पर बरसे अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जनता ने 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने इसका इस्तेमाल आर्टिकल 370 को खत्म करने, राम मंदिर बनाने, सीएए लागू करने और लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किया। गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्रवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है और सभी सीटों पर कांग्रेस का सफाया हो गया है। अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिया होता, तो कोटा पीएफआई का घर बन गया होता। आपने नरेंद्र मोदी को वोट दिया और उन्होंने पीएफआई को खत्म कर दिया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। वे (कांग्रेसी) कहते हैं कि वे पीएफआई पर प्रतिबंध हटा देंगे। कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है। जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। वे झूठ फैला रहे हैं कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिलेंगी तो वे आरक्षण खत्म कर देंगे। पीएम मोदी ने राजस्थान के 87 लाख किसानों...