राजस्थान में भाजपा को 2023 में दो-तिहाई बहुमत और 2024 में 25 में से 25 सीटें - अमित शाह

अमित शाह

 राजस्थान में भाजपा को 2023 में दो-तिहाई बहुमत और 2024 में 25 में से 25 सीटें - अमित शाह
 
Amit Shah in Rajasthan (15-APR-2023)
भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में भाजपा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के 25000 कार्यकर्ता मौजूद रहे । भरतपुर संभाग के 4700 बूथ में से प्रत्येक बूथ से पांच कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। जिन्हें केन्द्रीय गृह मंत्री एवे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नें संबोधित किया।  

अमित शाह ने बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से पूछा- आप मुझे एक बात बताओ? मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है या नहीं बनाना है? तो आवाज़ ' हां ' में आई। शाह बोले- दोनों हाथों खड़े करके बताओ, इस पर सभी ने दोनों हाथ ऊपर खड़े कर मोदी मोदी के नारे लगाए, तो शाह बोले केवल नारे से नहीं बनेगा। अगर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2024 से पहले एक ट्रेलर आ रहा है 2023 का विधानसभा चुनाव। राजस्थान विधानसभा चुनाव में गहलोत को ट्रेलर दिखा दो, अपने आप 2024 में 25 में से 25 सीटें आ जाएंगी।

अमित शाह ने फिर पूछा- मुझे बताओ दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाओगे, कमल को खिलाओगे, मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाओगे तो कार्यकर्ताओं ने फिर 'हां' कहते हुए नारे लगाए। अमित शाह ने कहा- तो मेरे साथ दोनों हाथों उठाइए और महाराजा सूरजमल को याद करके मुट्ठी भींचिये।
 प्रचंड आवाज से बोलिए भारत माता की जय, वंदे मातरम ।

-------------

राजस्थान के भरतपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए 

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के भाषण के मुख्य बिंदु

अमित शाह

अप्रैल 15, 2023
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा भरतपुर , राजस्थान में भरतपुर संभाग के सभापति संकल्प महासम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु -
 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान में दो - बहुमत से भाजपा सरकार बनी। साथ ही , लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 की 25 की लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा।


राजस्थान कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई चल रही है। अशोक गहलोत जी सत्ता से उतरना नहीं चाहते और पायलट जी कहते हैं कि सीएम मैं बनना चाहता हूं। अरे भैया , कहने को लड़ रहे हो क्योंकि सरकार तो बीजेपी की बनी है।

सचिन पायलट जी , आप कितना भी धरना-प्रकट कर लो , आपका नंबर नहीं आएगा। शायद , आपका देश देश पर जमीन पर अशोक गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के नागरिकों में गहलोत जी का देश शोषण ज्यादा है। गहलोत सरकार की आजादी के बाद राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

गहलोत सरकार थ्री डी सरकार है । पहला ' डी ' का मतलब दंगा है , दूसरा ' डी ' का मतलब महिलाओं के साथ है और तीसरा ' डी ' का मतलब दिनचर्या पर अत्याचार है। राजस्थान की जनता इस तीन ' डी ' सरकार को नहीं देगी।
 
गहलोत सरकार में राजस्थान में लॉ एंड आर्डर के मामले में नेगेटिव ग्रोथ तो हुआ ही , परिवारवाद में भी जम कर ग्रोथ हुई। गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है , जातिवाद को भड़काया है और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर ली है।

गहलोत सरकार में दो भरी से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए हैं। इसके बाद भी गहलोत सरकार सत्ता चाहती है। क्यों गहलोत साहब , आपको पेपर लीक की सेंचुरी लगानी है क्या ? जनता आपको कोई अवसर नहीं देगी।

कांग्रेस की गहलोत सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गई जिस दिन लेख रामनवमी की शोभा यात्रा पर रोक लगाई गई थी। गहलोत जी , राजस्थान की जनता ये सहनी नहीं है। गहलोत सरकार केवल अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है। कांग्रेस सरकार की सहमति निश्चित है।

राजस्थान और गुजरात में धमाकों के दोषियों को बीजेपी ने पकड़ कर जेल में डाला। दोषियों को फांसी की सजा हुई लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने वोट बैंक के लालच के कारण हाई कोर्ट में व्यवस्था से तथ्य पेश नहीं किए जिसके कारण बम विस्फोट के सभी पंच छूट गए।
 
कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान के अंदर हर क्राइम में नए रिकॉर्ड बने हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में भारी वृद्धि हुई है। वीभत्स अत्याचार और दुराचार हो रहा है , भिक्षुओं पर हमले हो रहे हैं लेकिन अशोक गहलोत जी के सामने जूं तक नहीं रेंगती।
 
राहुल गांधी की कथित यात्रा को लेकर एक पत्रकार ने मुझसे सवाल किया कि क्या असर हुआ ? मैंने बताया कि असर तो ऐसा हुआ कि राहुल गाँधी की यात्रा के बाद उत्तर- पूर्व में तीन राज्यों के चुनाव हुए , तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया।

देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा कहीं मिलती है तो वह राजस्थान में मिलती है । अशोक गहलोत ने राजस्थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटा है और भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस के पक्ष में है।
 

गरीब कल्याण के लिए मोदी जी ने उठाया , किसी ने नहीं उठाया। इसका परिणाम यह हुआ कि पूर्व हो या पश्चिम , उत्तर हो या दक्षिण , हर जगह भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं। कर्नाटक में बीजेपी की ही जीत होगी।

------

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को भरतपुर, राजस्थान के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया और बूथ अध्यक्षों से राजस्थान के हर बूथ पर भाजपा को सबसे मजबूत बनाया का निमन्त्रण किया। साथ ही उन्होंने नामांकन से भरतपुर संभाग के लोक सभा परिसर के साथ-साथ सभी 19 विधानसभाओं में उपस्थिति के तरीके से अंकों का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के लगभग 4700 बूथों की भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित इस परिसर के हर पीठ से पांच-पांच पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीजेपी नेताओं एवं संगठनों ने केंद्रीय नागरिक एवं सहकारिता मंत्री जी को 31 किलो फ्लावर की सदस्यता और महाराजा सूरजमल का प्रतीक चिन्ह भी नामांकित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, प्रदेश की पूर्व श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया,

 श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जीत पताका पूरे देश में पंचायत से लेकर संसद तक फहरा रही है। एक ज़माना था जब कांग्रेस के नेता हम पर ' हम दो , हमारे दो ' का ताना अनाकर्षक थे लेकिन आज यह स्थिति बन गई है कि लोक सभा में कांग्रेस के करीब का स्तर भी नहीं रहा। बीजेपी आदरणीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में आज जिस मुकाम पर पहुंच रहा है , उसका आधार हमारे नामांकन दाखिल करने का अथक परिश्रम है। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के आधार पर चलते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई विजय प्राप्त करती है तो वह केवल और केवल पार्टी की जीत है। मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा ने अंक अंक और अंत्योदय , एक भारत , श्रेष्ठ भारत और सबका साथ , सबका विकास की विचारधारा को देश के कोने - कोने में बनाया है।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने कथित रूप से एक बहुत बड़ी यात्रा की। एक पत्रकार ने इस संबंध में मुझसे सवाल किया कि राहुल गांधी की यात्रा का क्या असर हुआ ? मैंने उन्हें बताया कि इसका असर तो ये हुआ कि नॉर्थ - ईस्ट जो कांग्रेस का कभी गढ़ हुआ था , राहुल गांधी की यात्रा के बाद नॉर्थ - ईस्ट में तीन राज्यों के चुनाव हुए , तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया।

 श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से देश की आकांक्षा की जांच हुई है, देश सुरक्षित है, देश समृद्धि की राह पर नजर है। आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तारों के घर बने, हर घर में गैस, बिजली, पानी, शौचालय और आयुष्मान कार्ड संकेतक। देशवासियों का वैक्सीन टीकाकरण मुक्त कोस्ट हुआ। स्थानीय आकाशगंगा में छात्रों को उच्च शिक्षा मिल रही है। व्यापक को मुफ्त राशन मिल रहा है। लगभग 48 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खुले हैं। गरीब कल्याण के लिए मोदी जी ने उठाया हर कदम। इसका परिणाम यह हुआ कि पूर्व हो या पश्चिम , उत्तर हो या दक्षिण , हर जगह भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं। कर्नाटक में भी जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी।

 कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई चल रही है। अशोक गहलोत जी सत्ता से उतरना नहीं चाहते और पायलट जी कहते हैं कि सीएम मैं बनना चाहता हूं। अरे भैया , काहे को लड़ रहे हो क्योंकि सरकार तो भारतीय जनता पार्टी की बनी है। जो चीज हो ही नहीं सकती, उसके लिए साम क्यों कर रहे हो? सचिन पायलट जी , आप कितना भी धरना-प्रकट कर लो , आपका नंबर नहीं आएगा। शायद , आपका देश देश पर जमीन पर अशोक गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के नागरिकों में गहलोत जी का देश शोषण ज्यादा है। इसलिए , आपका  नंबर नहीं लगा। कांग्रेस ने राजस्थान और यहां की गरीब जनता को लूटने का पाप किया है। कांग्रेस की वर्तमान गहलोत सरकार आजादी के बाद राजस्थान की सबसे सीधी सरकार है।

 श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दाखिले के लिए परिश्रम , आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्य , चिन्ता प्रधानमंत्री जी की अपार लोकप्रियता और पार्टी की विचारधारा के आधार में चुनाव में विचार। हमें पूरा भरोसा है कि राजस्थान में दो - तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का पूरा शान से नारे लगाएंगे। लगातार तीसरी बार राजस्थान की 25 की 25 शाम पर कमल खिलेगा। विद्युत मंडल , सक्रिय पीठ और पन्ना प्रमुख की उपस्थिति की वजह से भाजपा को हराना मुश्किल है।2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 की 25 साझेदारी की। 2019 में भी भाजपा को 25 की 25 को खुले तौर पर जीत मिली। 2024 में फिर से बीजेपी लोकसभा के 25 में से 25 सीट जीतेंगे।

 

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान में लॉ एंड आर्डर के मामले में नेगेटिव ग्रोथ तो हुआ ही , साथ ही परिवारवाद में भी जम कर ग्रोथ हुआ। गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है , जातिवाद को भड़काया है और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर ली है। राजस्थान की जनता राही - राही कर रही है। गहलोत सरकार में दो भरी से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए हैं। इसके बाद भी गहलोत सरकार सत्ता चाहती है। क्यों गहलोत साहब , आपको पेपर लीक की सेंचुरी लगानी है क्या ? राजस्थानकी जनता आपको कोई मौका नहीं देगी।

 श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान के अंदर हर क्राइम में नए रिकॉर्ड बने हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में भारी वृद्धि हुई है। कहीं पति के सामने पत्नी के साथ बलात्कार की घटना सामने आती है तो कहीं महिला से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आती है। राज्य की राजधानी में एक महिला शिक्षिका को जिंदा जला दिया जाता है तो कहीं भी पर्टल महिला के साथ दुराचार कर एसिड से जला दिया जाता है। कहीं साधुओं पर हमला होता है तो कहीं बूढ़ी महिला का पैर काटने वाला कड़ा प्रहार करता है। लेकिन इतनी वीभत्स घटनाओं के बावजूद अशोक गहलोत जी के आवास पर जूं तक रेंगती नहीं ।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार तुष्टिकरण में टॉप नंबर लेने वाली सरकार है। भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली में अवैध अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा विजय दास जी को देह त्याग करना पड़ा। राजस्थान में जगह - जगह सुनियोजित दंगे होते हैं लेकिन वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस की गहलोत सरकार इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाती। राजस्थान और गुजरात में विस्फोट हुए। राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी। बम विस्फोट के दोषियों को पकड़ जेल में डाला गया और दोषियों को फांसी की सजा दी गई। गुजरात में भी बम विस्फोट के दोषियों को फांसी की सजा दी गई, लेकिन उन शहरों ने राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील की और गहलोत सरकार ने वोट बैंक के लालच के कारण उच्च न्यायालय में विधि से तथ्यों को पेश नहीं किया जिसके कारण बम विस्फोट के सभी आरक्षण छूट गए। अशोक गहलोत जी को शर्म आनी चाहिए। बम विस्फोट के पूर्वाग्रह पर गहलोत वोट सरकार बैंक की राजनीति कर रही है। गहलोत जी, आप क्या समझते हैं कि राजस्थान की जनता ये समझ नहीं है? राजस्थान की जनता सब समझती है , देख रही है और मन भी बना हुआ है। गहलोत जी , आपका जाने का समय निश्चित हो गया है। कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है। कांग्रेस की गहलोत सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गई जिस दिन लेख रामनवमी की शोभा यात्रा पर रोक लगाई गई थी। गहलोत जी , राजस्थान की जनता सहनी नहीं है। राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का चप्पे - चप्पे पर वोट देकर डेमोक्रेटिक तरीके से जवाब देगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार थ्री'डी ' सरकार है । पहला ' डी ' का मतलब दंगा है , दूसरा ' डी ' का मतलब महिलाओं के साथ है और तीसरा ' डी ' का मतलब दिनचर्या पर अत्याचार है। राजस्थान की जनता कांग्रेस की थ्री डी सरकार को नहीं देगी। देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा कहीं मिलती है तो वह राजस्थान में देता है। मैं सचिन पायलट जी से भी कहना चाहता हूं कि आपका नंबर कभी नहीं बदलेगा क्योंकि कांग्रेस के समान में आपका देशब्यूशन कम है। अशोक गहलोत ने राजस्थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटा है और भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस के पक्ष में है।

 श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में विकास के ढेर सारे काम शुरू कर दिए हैं। सेंटर सरकार ने राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य शुरू किए हैं, जन औषधि केंद्र बनायें। मोदी सरकार ने कपास के एम्एसपी को बढ़ाकर 6,080 रुपये किया और धान की एमएसपी को भी 2,040 रुपये कर दिया। इसके साथ ही, राजमार्गों और मुख्य विकास का रहस्योद्घाटन किया गया। केंद्र सरकार ने राजस्थान में लगभग 1,600 किमी सड़क बनाए। राज्य के 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। राजय में लगभग 81.20 लाख शौचालय बनाए गए, जल जीवन मिशन के तहत लगभग 4,272 करोड़ रुपये की लागत से घरों में नल से जल जा रहा है। इसके साथ ही 1,288 किलोमीटर पर चलने का काम लगभग पूरा हो चुका है।


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 खत्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का आक्षेप अंग बनाया और पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त कर दिया। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए एटवकाड पर करारा हिट करता है। पार्टी के दाखिले का आवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बना रहे हैं तो उनका पहला टेली आ रहा है राजस्थान विधानसभा चुनाव का। आप गहलोत जी को विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दो - तीनवीं जीत सुनिश्चित कर रहे हैं. राजस्थान में दो - तिहाई बहुमत से राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी है , कमल खिलाना है।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया