सत्य ही ईश्वर है Truth is God - Arvind Sisodia
सत्य ही ईश्वर है (ट्रुथ इज गॉड )
- अरविन्द सिसोदिया 9414180151
Truth is God
- Arvind Sisodia 9414180151
में जब किशोर वय का छात्र था, तो अक्सर अपने कॉपियों पर एक शब्द सहज भाव से अंग्रेजी में लिखता था, ट्रुथ इज गॉड । मुझे लगता था यह शब्द सबसे वजनदार है, सबका सार है या यह मुझे गरिमा प्रदान कर रहा है। बचपन में पचपन की सोच का क्या मायने है। यह न में तब समझता था न अब समझता ! मगर मुझे लगता है कि ईश्वर की स्वप्रेरणा (वाई फाई सिस्टम ) कुछ निर्देश देता था, जो तब मेरी समझ में नहीं आते थे, अब पूरी तरह समझ में आते हैं।
When I was a student of teenage age, I often used to write one word in English on my notebooks in a spontaneous way, Truth is God. I used to think that this word is the most weighty, the essence of all or it is giving me dignity. What is the meaning of thinking of fifty five in childhood. I didn't understand it then and I don't understand it now. But I think that God's inspiration (Wi-Fi system) used to give some instructions, which I did not understand then, now I understand completely.
हिन्दू धर्म में सत्य का सबसे बडा स्थान है। लेकिन सत्य कहां होता है, उसकी रक्षा कैसे होती है, उसका संज्ञान कैसे लिया जा सकता है। यह सभी बातें समझ से परे थीं। मगर अब यह सब बहुत सरल और संभव है, समझ में आता है।
Truth has the biggest place in Hindu religion. But where is the truth, how is it protected, how can it be taken into account. All these things were beyond comprehension. But now it is all very simple and possible, understandable.
क्यों कि ईश्वर के कम्प्यूटर सिस्टम में जो डाटा फीड होता है, उनकी हार्डडिस्क जो संग्रह करती है, जो सेव करती है। वह सिर्फ सत्य ही होता है। असत्य वहां सेव होता ही नहीं है। इसी लिये जब ईश्वर की न्याय व्यवस्था ( शनि देव ) न्याय करते हैं तो उन्हे किसी गवाह सबूत की जरूरत नहीं पडती । जब कोई मनुष्य पूर्व जन्म की बातें बताता है तो वह जो सच था वही बताता है।
Because the data that is fed into God's computer system is stored and saved by his hard disk. It is only true. Untruth is not saved there at all. That's why when God's judicial system (Shani Dev) does justice, it doesn't need any witness evidence. When a man tells the things of his previous birth, he tells only what was true.
एक सामान्य कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में जब झूठ जमा नहीं हो पाता तो,ईश्वर के कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में झूठ कैसे जमा हो सकता है। इसलिये कहा गया है कि आप सब को धोखा दे सकते हो मगर ईश्वर को धोखा नहीं दे सकते ।
When lies cannot be stored in the hard disk of a normal computer, then how can lies be stored in the hard disk of God's computer. That's why it is said that you can cheat everyone but you cannot cheat God.
Truth is God.
Truth is God.
सत्य ही ईश्वर है।
ट्रुथ इज गॉड ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें